Indian Idol 13 Video : Jaya Prada ने अपने सुपरहिट गाने "मुझे नौलखा मंगा दे" पर लगाए ठुमके, देखिए वीडियो
Khari Khari News :
Indian Idol 13 : इंडियन आइडल 13 देश में सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो में से एक है। इस शो के 12 सफल सीजन हो चुके हैं और 13वां सीजन भी उतना ही लोकप्रिय है। कई गायकों को इस रियलिटी शो में शामिल होने के बाद बड़े अवसर भी मिले। इसलिए मंच की लोकप्रियता के कारण विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई हस्तियां अक्सर अपनी परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए शो की शोभा बढ़ाती हैं। इस एपिसोड में, हम बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज अदाकारा जयाप्रदा और रीना रॉय को अपनी उपस्थिति से शो की शोभा बढ़ाते हुए देखा जा सकता है।
शो में, जया प्रदा अपने हिट गीत मुझे नौलखा मंगा दे रे पर प्रतियोगी शिवम सिंह के साथ मंच पर डांस कर रही हैं। वह हरे रंग का अनारकली सूट पहने नजर आ रही थीं, जबकि रीना पीले रंग का सलवार सूट पहने हुए थीं और जया को गाने पर थिरकते हुए देख रही थीं।
जिसे देखने के बाद हर कोई जयाप्रदा की जमकर तारीफ कर रहा है। इस वीडियो को जया प्रदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में जयाप्रदा स्टेज पर ग्रीन कलर के अनारकली सूट में दिखाई दे रही हैं। उनके डांस स्टेप्स देख साफी हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने छोड़ा अनुष्का शर्मा और सलमान खान को पीछे, ये है वजह !
ये भी पढ़ें : शादी के बंधन में बंधी TV एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका , Watch Photos !
Connect with Us on | Facebook