शादी के बंधन में बंधी TV एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका , Watch Photos !

शिमला के वुडविला पैलेस में रजत संग लिए सात फेरे- 
 
 | 
rubina
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक पति संग मस्ती करती आई नजर- 

4 साल पहले की फोटो की शेयर, लिखा WE !

अभिनव शुक्ला ने निभाया दुल्हन के भाई का दायित्व !

 

Kharikhari News Desk : टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका भी अब रजत की दुल्हनियां बन गई है.. बता दें कि दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे  और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए है.. जिसकी तस्वीरें रुबीना ने शेयर की हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 14 के दौरान रुबीना से मिलने उनकी बहन ज्योतिका भी बिग बॉस के घर आई थीं।

pic

रुबीना ने तस्वीरें की शेयर, लिखा : 
रुबीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ”और हमारी छोटी बच्ची ज्योतिका शादी कर चुकी हैं। रजत शर्मा आपको हमारे परिवार के रूप में पाकर हमें खुशी हो रही है। अभी और हमेशा के लिए …!”

jyotika

रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने निभाई भाई की रस्में : 
रुबीना के पति अभिनव शुक्ला भी शादी समारोह के दौरान उपस्थित रहे और रुबीना और अभिनव के साथ भी कई फोटो सोशल नैटवर्किंग प्लेटफार्म पर शेयर की गईं,

dgd

जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि रुबीना और अभिनव की भी शादी शिमला के वुडविला पैलेस में ही जून, 2018 में हुई थी और अब उनकी छोटी बहन की भी शादी उसी स्थान पर हुई।

wao

 

National

Politics