Ateeq-Ashraf Murder Case : दो SIT करेगी अतीक-अशरफ की हत्या की जांच, जेल के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी, पुलिस को तीनों शूटर्स की मिल सकती है रिमांड

 | 
Ateeq-Ashraf Murder Case

Ateeq-Ashraf Murder Case : गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हुई हत्या की जांच के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। पहली, DGP आरके विश्वकर्मा ने की है। दूसरी, SIT प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा ने बनाई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि SIT का गठन प्रयागराज के पुलिस आयुक्त के निर्देश पर किया गया था। 

इंटरनेट सर्विस आज भी बंद

जानकारी के मुताबिक, गुणात्मक जांच और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम भी गठित की गई है। इस टीम का नेतृत्व प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक कर रहे। बयान में कहा गया है कि अन्य दो सदस्य प्रयागराज के पुलिस आयुक्त और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, लखनऊ के निदेशक हैं। प्रयागराज में इंटरनेट सर्विस आज यानी 17 अप्रैल को भी बंद रहेगा। इससे पहले रविवार को भी इंटरनेट बंद रहा है। अतीक-अशरफ के 3 शूटर्स को नैनी की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा है। इसी जेल में अतीक अहमद का एक बेटा भी बंद है। जेल के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

अतीक-अशरफ के तीन हत्यारों की आज कोर्ट में पेशी 

जानकारी के अनुसार, अब 3 लेवल पर इस हत्याकांड की जांच होगी। प्रयागराज पुलिस अतीक-अशरफ के तीन हत्यारों को आज कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस इनकी रिमांड की मांग कर सकती है। वहीं, अतीक-अशरफ की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अतीक और अशरफ, जिन्हें इस साल फरवरी में उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, को प्रयागराज में शनिवार देर रात मीडियाकर्मियों, के रूप में तीन लोगों ने गोली मार दी थी, जबकि दोनों भाइयों को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल ले जाया जा रहा था। 

ये भी पढ़ें :  Mexico Water Park Firing : मेक्सिको में वॉटर पार्क में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 7 साल के बच्चे समेत 7 लोगों की मौत, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Kiran Patel Case : कॉनमैन किरण पटेल की बढ़ी मुश्किलें, छठी FIR दर्ज, ये है मामला

ये भी पढ़ें : Delhi CM : CBI मुख्यालय पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल, पेश होने के बाद केजरीवाल ने कहा, सभी सवालों के जवाब देंगे

ये भी पढ़ें : Karnataka Assembly Election : कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका, टिकट ना मिलने से नाराज, पूर्व CM जगदीश शेट्टार ने पार्टी से दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi Kolar Rally : कोलार में राहुल गांधी की रैली आज, जहां से बयान देकर गंवाई सांसदी

ये भी पढ़ें :  Atiq Ashraf Murder : प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या, हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने क्यों नहीं लिया कोई एक्शन? जानिए हत्याकांड की पूरी कहानी

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics