Akshay kumar Latest Interview : लगातार 4 फिल्में फ्लॉप के बाद Akshay Kumar ने खुदको ठहराया जिम्मेदार, बोले..... फिल्में फ्लॉप होने पर हमें किसी को दोष नहीं देना चाहिए

 | 
Akshay kumar Latest Interview

Khari Khari News : 

Akshay kumar Latest Interview : अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी स्टारर सेल्फी का बॉक्स ऑफिस पर एक ख़राब दिन रहा। फिल्म ने अपने पहले शनिवार को पहले दिन की तुलना में लगभग 35 प्रतिशत की वृद्धि देखी। सेल्फी ने अपने दूसरे दिन लगभग रु 3.35 करोड़ और दो दिन की कमाई अब रु 5.85 करोड़। अगर पहले दिन का नंबर काफी नहीं था, तो सेल्फी के दूसरे दिन के नंबर ने निश्चित रूप से इसकी किस्मत तय कर दी है। 

दूसरे दिन 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, यह बहुत निश्चित है कि पहले दिन की चार संख्याएँ दूसरे दिन से मेल नहीं खाएँगी, कुछ ऐसा जो कम से कम एक विनाशकारी शुरुआत के बाद, अंतिम रन में उचित संख्या तक पहुँचने के लिए आवश्यक है।  बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय से लगातार चार फ्लॉप फिल्मों के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। 

उनके करियर में एक समय ऐसा भी आया था, जब उनकी लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। उसके बाद एक और बार उनकी लगातार आठ फिल्में फ्लॉप हुई थीं। इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा, 'मेरी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं। इसमें गलती किसी और की नहीं बल्कि मेरी है। क्योंकि ऑडियंस बदल रही है, लोग अब फिल्मों में कुछ और देखना चाहते हैं। इस वजह से हमें भी बदलने की जरूरत है, जिसकी मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं।'

ये 100% मेरी गलती है : अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'जब आपकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती हैं तो ये आपके लिए बदलाव का अलार्म होता है। मैं कोशिश कर रहा हूं और वही कर सकता हूं। हमें इसके लिए दर्शकों या किसी और को दोष नहीं देना चाहिए। ये 100% मेरी गलती है।' अक्षय ने हाल ही में खुलासा किया था कि जब उनकी लगातार 15 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं, तब उन्होंने कैनेडा जाने का सोचा था और इसके लिए उन्होंने वहां कि नागरिकता का आवेदन भी किया था। इस बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था, 'मैंने सोचा था कि मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और मुझे काम करना है। 

मैं वहां काम के लिए गया था। मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा कि यहां आ जाओ।'अक्षय ने आगे कहा था, 'मैंने आवेदन किया और मैं चला गया। मेरी केवल दो फिल्में रिलीज होने को बची थीं और ये किस्मत की बात है कि वो दोनों सुपरहिट हो गईं। मेरे दोस्त ने कहा कि वापस जाओ, फिर से काम करना शुरू करो।'अक्षय की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा भी हैं। 

ये भी पढ़ें :  Shardul Thakur Haldi Ceremony Photos : शार्दुल ठाकुर की हल्दी सेरेमनी की फोटो और वीडियो आई सामने, 27 फरवरी को लेंगे साथ फेरे

ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty : डीपनेक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची शिल्पा शेट्टी, बार-बार हाथ से शरीर ढकती आईं नजर

ये भी पढ़ें :  Sachin Shroff Wedding : 50 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे नए तारक मेहता सचिन श्रॉफ, इस टीवी एक्ट्रेस संग हुआ तलाक

ये भी पढ़ें : Heeramandi Movie : संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में Rekha भी आएंगी नजर!

ये भी पढ़ें : Hera Pheri 3 Shooting Starts : 'हेरा फेरी 3' को लेकर बिग्ग अपडेट, अक्षय कुमार की वापसी के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू, फैंस हुए खुश

ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office Worldwide Collection : शाहरुख खान की 'पठान' ने रचा इतिहास, 1000 करोड़ पार पहुंचा वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics