Shardul Thakur Haldi Ceremony Photos : शार्दुल ठाकुर की हल्दी सेरेमनी की फोटो और वीडियो आई सामने, 27 फरवरी को लेंगे साथ फेरे
Khari Khari News :
Shardul Thakur Haldi Ceremony Photos : भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल और अक्षर पटेल की तरह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर से शादी करने वाले हैं। ठाकुर परिवार में हल्दी की रस्म के साथ शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शादी मुंबई के बाहरी इलाके कर्जत में होने की संभावना है। ठाकुर की हल्दी की रस्म के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ठाकुर ने नवंबर 2021 में अपनी लंबे समय से प्रेमिका पारुलकर से सगाई की। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के बाद मुंबई में पारुलकर के साथ एंगेजमेंट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया। केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद इस साल शादी करने वाले शार्दुल तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। राहुल ने खंडाला में अपनी प्रेमिका और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी की, जबकि अक्षर ने गुजरात में मेहा पटेल के साथ शादी की।
कौन हैं मिताली पारुलकर?
मिताली पारुलकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं और 'ऑल द जैज़ - लक्ज़री बेकर्स' नाम से एक कंपनी चलाती हैं। बेकरी कई अलग-अलग किस्मों के केक, कुकीज, ब्रेड, बन्स आदि बेचने का काम करती है।
हल्दी के फोटोज वायरल
शनिवार से शार्दुल की हल्दी सेरेमनी शुरू हुई। वह परिवार और दोस्तों के साथ डांस करते नजर आए। इंटरनेट पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ उनके कुछ फोटोज भी वायरल हो रहे हैं।
मराठी रीति-रिवाजों में होगी शादी
जानकारी के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर मराठी रीति-रिवाजों में शादी करेंगे। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने में व्यस्त शार्दुल की जगह उनकी होने वाली पत्नी मिताली ने शादी का पूरा अरेंजमेंट किया है। बताया जा रहा है कि शादी में दोनों ही मराठी ट्रेडिशनल आउटफिट पहने नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty : डीपनेक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची शिल्पा शेट्टी, बार-बार हाथ से शरीर ढकती आईं नजर
ये भी पढ़ें : Sachin Shroff Wedding : 50 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे नए तारक मेहता सचिन श्रॉफ, इस टीवी एक्ट्रेस संग हुआ तलाक
ये भी पढ़ें : Heeramandi Movie : संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में Rekha भी आएंगी नजर!
Connect with Us on | Facebook