Toyah Cordingley Murder Case ऑस्ट्रेलिया में 24 साल की युवती का कत्ल ... 8 करोड़ का इनामी, 4 वर्ष बाद दिल्ली पुलिस ने दबोचा
Toyah Cordingley Murder Case : क्वींसलैंड की महिला टोयाह कोर्डिंग्ले की कथित हत्या के संदिग्ध को भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बात दें कि 24 वर्षीय कोर्डिंग्ले का शव उसके पिता ट्रॉय ने अक्टूबर 2018 में केर्न्स के उत्तर में वांगेटी बीच पर रेत के टीलों में पाया था। आपको बात दें कि आरोपी पर 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी टोयाह कोर्डिंग्ले की हत्या करके इंडिया में आ गया था। क्वींसलैंड के तीन जासूसों ने उसकी तलाश में स्थानीय अधिकारियों की मदद के लिए इस महीने भारत की यात्रा की थी।
यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी आफताब ने Google पर सर्च किया ये सब, इस नए खुलासों से हुए सब हैरान
बीच पर घूमने आई थी टोहया
दरअसल आपको बात दें कि टोयाह (Toyah Cordingley Murder Case) 21 अक्टूबर 2018 को अपने कुत्ते के साथ बीच पर घूमने आई थी। तो इसी के साथ दौरान उस पर धावा किया गया और उसको मार डाला। (Toyah Cordingley Murder Case) जब काफी समय बीत जाने से टोयाह अपने घर वापिस नहीं आई तो उनके परिवार ने उनको ढूंढ़ना शुरू कर दिया और अगले दिन टोयाह शव बीच पर मिला था।
राजविंदर सिंह तौर पर हुई आरोपी की पहचान
पुलिस ने राजविंदर सिंह की आरोपी के तौर पर पहचान की थी। राजविंदर सिंह एक हॉस्पिटल में काम करता था। राजविंदर सिंह अमृतसर के बटर कला गांव का निवासी था। आपको बता दें कि टोहया कि हत्या के दो दिन अपनी पत्नी, तीन बच्चे और नौकरी सब छोड़कर इंडिया आ गया था।
Toyah Cordingley Murder Case
यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद
यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook