Women Asia Cup 2022: भारतीय महिला टीम की इस खिलाड़ी ने थाईलैंड टीम को दी मात, फाइनल में बनाई जगह
Women Asia Cup 2022: भारत और थाईलैंड महिला टीम के बीच खेली जा रहे एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हरा दिया है। थाईलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के खोकर 148 रन बनाए।
शेफाली वर्मा को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड की टीम 74 रन पर ही सिमट गयी। थाईलैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 21 रन चाईवाई और बूचथम ने बनाए। भारत की गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने ओपनिंग करते हुए टीम को अच्छी शुरुवात दिलवाई। शेफाली ने 42 रन और कप्तान हरमनप्रीत ने 30 गेंदों पर 36 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बता दें कि भारतीय महिला टीम ने 8वीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं मैच के बाद शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
दोनों टीमों की Playing XI
India Playing XI
कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.
Thailand Playing XI
कप्तान नारुएमोल चेईवेई, नानपट कोंचारोएनकी, नाथकन चेंथम, चनिंदा सथिरुआंग, रोसेनान नोह, फनिता माया, सोरनारिन टिप्पोच, नताया बूचाथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावोंग, नानिता बूंसाखम.
Read More: IND vs SA 3rd ODI: कुलदीप यादव के जाल में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज
Read More: IND vs SA 3rd ODI: 12 साल बाद भारत को मिला जश्न मनाने का मौका, वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा