T20 World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया के स्टोइनिस ने खेली धुआंदार पारी, 17 गेंदों में पलटा मैच का रुख
T20 World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मुकाबला हरने के बाद की शानदार वापसी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्ले सामने 158 रन का लक्ष्य रखा था। इस दौरान श्रीलंका के ओपनर पथुम निशांका ने 40 और चरित असालंका ने 37 रनो की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 157/6 तक पहुंचाया। वहीं 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाया।
स्टोइनिस ने 17 गेंदों में किया अर्धशतक पूरा
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया। टीम की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 18 बॉल का सामना करते हुए 59 रन की पारी खेली। इस दौरान इन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े। इन्होंने 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और मैच का रुख पलट दिया। वहीं कप्तान फिंच ने 42 गेंदों का सामना करते हुए में 31 रन की पारी खेली। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट हराकर जीत हासिल की। वहीं आपको बता दें कि श्रीलंका टूर्नामेंट में लगातार 3 मुकाबले जीत चुका है।
दोनों टीमों की Playing XI
Australia
कप्तान एरोन फिंच, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एश्टन एगर
Sri Lanka
कप्तान दासुन शनाका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, बिनुरा फर्नांडे चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, महेश तीक्षणा
Read More: T20 World Cup 2022:भारत के खिलाफ मैच से पहले PAK टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी टीम से बाहर
Read More: T20 world cup 2022: मेलबर्न में भारत का पलड़ा भारी, बन सकता है PAK के लिए मुसीबत
Read More: T20 World Cup में भारत-पाकिस्तान के बीच महायुद्ध आज, जानिए दोनों टीमों की Playing XI
Read More: T20 world cup 2022: भारत-पाक महायुद्ध से पहले इन दोनों के बीच होगी भिड़ंत