T-20 World Cup में कोहली के इस कारनामे को लेकर बोले रऊफ, ऐसा कार्तिक या पंड्या करते तो मैं दुखी होता
T-20 World Cup 2022 के पहले मुकाबले में भारत टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी। कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इस दौरान कोहली ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े थे। कोहली की इस टूर्नमेंटी ये शानदार शुरुआत थी।
ऐसे छक्के लगाना कोहली की पहचान- रऊफ
पाक के खिलाफ वर्ल्ड कप में कोहली की इस लय को देखते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कोहली के प्रदर्शन को को लेकर प्रतिक्रिया दी है। रऊफ ने वर्ल्ड कप में कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी तारीफ करते हुए कहा कि कोहली मैदान में जैसा खेलते है वह उनकी एक पहचान है। सबको कोहली के फॉर्म के बारे में पता है। उनके छक्के और चौके लगाने के अंदाज के बारे में सभी जानते है। उनके छक्के लगाने की क्षमता को देखते हुए रऊफ ने कहा की शायद ही इसकी तरह कोई और दूसरा बल्लेबाज ऐसे छक्के लगा सकता है। मैं कोहली के इन छक्कों से बिल्कुल खुस हू क्यूंकि यही उनकी एक अलग पहचान है। अगर उनकी जगह पाक के खिलाफ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) या हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ये छक्के लगता तो मैं दुखी होता।
2 छक्के लगाकर पलटा था मैच का रुख
आपको बता दें कि 23 अक्टूबर 2022 को वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला खेला गया था। इस मैच में किंग कोहली ने पाक के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच में जीत दिलाई थी। इस मैच के दौरान पाक गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर कोहली ने 2 छक्के लगकजर मैच का रुख पलट दिया और भारत को एक यादगार जीत दिलाई। भारत को जीत के लिए 8 गेंदों पर 28 रन कि दरकरार थी। तभी कोहली ने 19वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर छक्के लगाकर मैच का रुख पलट दिया। रऊफ की गेंद पर कोहली के 2 छक्कों को देखकर दर्शकों और पाक खिलाड़ियों को हैरत में डाल दिया था।
PAK के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
किंग कोहली ने इस मुकाबले में पाक के खिलाफ 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 154.71 का रहा था। इस पारी में इन्होने 6 चौके और 4 छक्के जड़े थे। भारत ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में पाक ने भारत को 160 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।
Read More: FIFA World Cup के नॉकआउट में पहुंचा अर्जेंटीना, पोलैंड हार के बाद भी नॉकआउट में क्वालीफाई
Read More: Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहली बार महाराष्ट्र टीम, ऋतुराज का ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी
Read More: IND vs NZ: तीसरा वनडे भी बारिश से धुला, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 1-0 से किया कब्जा
Read More: PAK vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान गए इंग्लैंड के 14 सदस्यों पर वायरस का अटैक
Read More: Cricket Record: क्रिकेट की दुनिया में इस खिलाड़ी ने किया था चमत्कार, 6 गेंदों में बनाए थे 77 रन
Read More: Rishabh Pant vs Sanju Samson: इस वजह भारतीय टीम में सैमसन को नहीं मिल पाता मौका, पंत में ये खासियत
Connect with Us on | Facebook