FIFA World Cup के नॉकआउट में पहुंचा अर्जेंटीना, पोलैंड हार के बाद भी नॉकआउट में क्वालीफाई
FIFA World Cup: कतर के खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप स्टेज का आखरी मुकाबला अर्जेंटीना और पौलैंड के बीच खेला गया। अर्जेंटीनी टीम ने ग्रुप-C के मुकाबले में पोलैंड को 2-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, पोलैंड इस हार के बाद भी नॉकआउट राउंड में जगह बनाने में सफल रही। आपको बता दें कि बुधवार-वीरवार की रात ग्रुप-C के 2 मैच खेले गए। इसका पहला मुकाबला अर्जेंटीना-पोलैंड और दूसरा मैक्सिको-सऊदी अरब के बीच खेला गया। दूसरे मुकाबले में मैक्सिको ने 2-1 से जीता हासिल की लेकिन उसके बाद भी वर्ल्ड कप से बाहर कक रास्ता देखना पड़ा।
अर्जेंटीनी Group-C के Top पर
Lionel Messi की कप्तानी में खेल रही अर्जेंटीनी (Argentina) टीम ने ग्रुप-C के अंक तालिका में टॉप स्थान पर कब्जा जमा लिया है। वहीं पोलैंड (Poland) टीम इस हार के बाद भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है। बता दें कि अर्जेंटीना के अपने 3 मैचों में से 2 में जीत और 1 में हार का सामना करते हुए 6 अंको के साथ टॉप पर बनी हुई है। इसका साथ ही पोलैंड ने 3 मैचों में से 1 में जीत व 1 में हार और 1 मैच ड्रा रहा है। ऐसे में पोलैंड 4 अंको के साथ अपने ग्रुप में दूसरेव स्थान पर बनी हुई है। इनके अलावा ग्रुप-C में Mexico 4 अंको के साथ तीसरे और Saudi Arabia 3 अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।
पेनल्टी गोल करने से चुके Messi
दूसरे हाफ में अर्जेंटीना के लिए मैक एलिस्टर (46 मिनट) और जूलियन अल्वारेज (67 मिनट) में गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिलाई। बता दें कि मैक एलिस्टर का यह पहला इंटरनेशनल गोल था। इस मुइकाबले में कप्तान मेसी ने पेनल्टी पर गोल करने का आसान मौका छोड़ दिया। 5 वर्ल्ड कप में यह मेसी का दूसरा मौका है जब उन्होंने पेनाल्टी गोल को गंवाया है। ऐसे में मेसी दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं बन चुके है जो फीफा वर्ल्ड कप में दो बार पेनल्टी गोल करने से चुके हैं। अर्जेंटीना ने इस मुकाबले में पोलैंड पर मैच के आखरी समय तक दबाव बनाए रखा। वोज्शिएक ने पहले हॉफ में 8 शानदार बचाव किए। जिसमें मेसी की पेनल्टी भी शामिल है।
Read More: Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहली बार महाराष्ट्र टीम, ऋतुराज का ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी
Read More: IND vs NZ: तीसरा वनडे भी बारिश से धुला, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 1-0 से किया कब्जा
Read More: PAK vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान गए इंग्लैंड के 14 सदस्यों पर वायरस का अटैक
Read More: Cricket Record: क्रिकेट की दुनिया में इस खिलाड़ी ने किया था चमत्कार, 6 गेंदों में बनाए थे 77 रन
Read More: Rishabh Pant vs Sanju Samson: इस वजह भारतीय टीम में सैमसन को नहीं मिल पाता मौका, पंत में ये खासियत
Read More: IPL: Rajasthan Royals में फिर दिखेंगे Riyan Parag, पिछले दो सालों में रहे फ्लॉप
Connect with Us on | Facebook