Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहली बार महाराष्ट्र टीम, ऋतुराज का ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी
Vijay Hazare Trophy: वनडे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफइनल मुकाबले खत्म हो चुके है। बुधवार को अपने सेमीफइनल मैच जीतन के बाद अब महाराष्ट्र और सौराष्ट्र ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला 2 दिसंबर को खेला जाएगा। महाराष्ट्र टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने में सफल रही है।
महाराष्ट्र ने 12 रन से जीता सेमीफइनल
महाराष्ट्र ने सेमीफइनल मुकाबले में असम के खिलाफ 12 रनों से जीत दर्ज की है। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए असम टीम 50 ओवर में 338 रन पर ही सिमट गई। महाराष्ट्र कि इस जीत के पीछे गायकवाड़ और बावने का शतक है। इस दौरान गायकवाड़ ने 126 गेंद का सामना करते हुए 168 रन की पारी और बावने के 89 गेंद में 110 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन का स्कोर खड़ा किया।
गायकवाड़ और बावने की बेहतरीन साझेदारी
इस दौरान गायकवाड़ और बावने के बीच 207 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। गायकवाड़ ने 18 चौके और 6 छक्के जड़े। 4 मैच में यह उनका तीसरा शतक है। वहीं बावने ने टूर्नामेंट का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े। असम के लिए सबसे ज्यादा विकेट 3/42 मुख्तार हुसैन ने लिए। वहीं महारष्ट्र की ओर से गेंदबाजी राजवर्धन हेंगरगेकर ने 10 ओवर में 65 रन देकर 4 विकेट झटके। इन्होने महाराष्ट्र को फाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।
राजवर्धन के 7 मैचों में 15 विकेट
महाराष्ट्र के गेंदबाज राजवर्धन ने पिछले विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर अब तक 7 मुकाबलों में 15 विकेट चटकाए हैं। राजवर्धन हेंगरगेकर अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के ऑलराउंडर भी रहे हैं। इनको पिछले साल IPL नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदा गया था। लिस्ट ए के 12 मैचों में उनके नाम 25 और टी 20 के 8 मैचों में 5 विकेट दर्ज हैं।
Read More: IND vs NZ: तीसरा वनडे भी बारिश से धुला, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 1-0 से किया कब्जा
Read More: PAK vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान गए इंग्लैंड के 14 सदस्यों पर वायरस का अटैक
Read More: Cricket Record: क्रिकेट की दुनिया में इस खिलाड़ी ने किया था चमत्कार, 6 गेंदों में बनाए थे 77 रन
Read More: Rishabh Pant vs Sanju Samson: इस वजह भारतीय टीम में सैमसन को नहीं मिल पाता मौका, पंत में ये खासियत
Read More: IPL: Rajasthan Royals में फिर दिखेंगे Riyan Parag, पिछले दो सालों में रहे फ्लॉप
Read More: India vs New Zealand: धवन की अगुवाई में भारत हारा पहला ODI, तीन बल्लेबाजों ने लगाई थी Fifty
Connect with Us on | Facebook