Cricket Record: क्रिकेट की दुनिया में इस खिलाड़ी ने किया था चमत्कार, 6 गेंदों में बनाए थे 77 रन

 | 
Cricket Record

Cricket Record: विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 गेंदों में 43 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें 7 छक्के शामिल थे।  इन्होने शिवा सिंह के 49वें ओवर में यह कारनामा किया। सब इस रिकॉर्ड को क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर बता रहे है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ये क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर नहीं था। इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ली जर्मन ने एक ओवर में 70 रन बनाकर इनसे भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। जी हां ये सच है शायद आप ये जानकर हैरान होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है, तो आइये जानिए  

Cricket Record 

ली जर्मन ने बनाए थे एक ओवर में 77 रन 

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ली जर्मन बल्लेबाज द्वारा एक ओवर में सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड के लिए 4 टेस्ट खेलने वाले पूर्व गेंदबाज बर्ट वेंस के नाम क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने का यह रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होने अपने एक ओवर में 77 रन दिए थे। आपको बता दें कि यह बात है साल 1990 की  में प्रथम श्रेणी मैच में बल्लेबाज ली जर्मन ने केवल एक ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 
70 रन बनाए थे। सामने गेंदबाजी कर रहे बर्ट वेंस ने इस एक ओवर में कुल 22 गेंदें फेंकी थी। 

चमत्कार देख सब हुए हैरान 

क्रिकेट की दुनिया में यह अद्भुत चमत्कार क्राइस्टचर्च में कैंटरबरी के खिलाफ वेलिंगटन के शेल ट्रॉफी मैच के आखरी दिन हुई थी। वेलिंगटन सीज़न का यह आखिरी मैच था। इस मुकाबले में कैंटरबरी की शुरुआत बेहत ज्यादा खराब रही थी। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंटरबरी को 59 ओवरों में 291 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैंटरबरी का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर केवल 108 रन था। कैंटरबरी के हाथ से ये मैच लगभग निकलने ही वाला था। लग रहा था कि वेलिंगटन ये मैच आसानी से जीत जाएगी। लेकिन कुछ समय के बाद मैच में ऐसा चमत्कार देखने को मिला जिसको देखने के बाद सब हैरान रह गए।  

एक ओवर में फेंकी थी कुल 22 गेंद 

वेलिंगटन के कप्तान ने एक योजना बनाते हुए बर्ट वेंस को ली जर्मन के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिएब मैदान में उतरा। लेकिन कप्तान की ये योजना उनके ऊपर ही उलटी पड़ गई। इस दौरान बर्ट ने पहली 16 गेंदे लगभग नो बॉल फेंकी। इस दौरान जर्मन ने अपना शतक पूरा किया। वेंस ने इस ओवर में कुल 22 गेंदों फेंकी और 77 रन दे डाले। इसके बाद कैंटरबरी को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 18 रनों की जरूरत थी।  लेकिन ली जर्मन इस दौरान 17 रन ही बना पाए और मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया। 

Read More: India vs New Zealand का आखरी वनडे भी बारिश से धुलने के आसार

Read More: Vijay Hazare Trophy: महाराष्ट्र के ऋतुराज ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Read More: IPL: Rajasthan Royals में फिर दिखेंगे Riyan Parag, पिछले दो सालों में रहे फ्लॉप

Read More: India vs New Zealand: धवन की अगुवाई में भारत हारा पहला ODI, तीन बल्लेबाजों ने लगाई थी Fifty

Read More: India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के घर में ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने श्रेयस अय्यर

Connect with Us on | Facebook

National

Politics