India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20I सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20I सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। यह सीरीज 9 दिसंबर से खेली जायेगी। इस सीरीज में भारत टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेगी। वहीं स्मृति मंधाना को टीम की उपकप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट के पहले दो मैच डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम और बाकी 3 मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में पूजा वस्त्राकर टीम का हिस्सा नहीं होंगी। चोटिल होने की वजह इनको T-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। BCCI द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य जैसी युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। अखिल भारतीय महिला चयन समिति द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का चयन किया गया है।
T-20 सीरीज के लिए India Team
कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, हरलीन देओल, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर)
जानिए कब होंगे मैच
पांच मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा 11 दिसंबर, को डीवाई पाटिल में, तीसरा मैच 14 दिसंबर CCI (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया), चौथा टी20 17 दिसंबर CCI में और पांचवां 20 दिसंबर CCI स्टेडियम में खेला जाएगा।
Read More: IPL 2023 ऑक्शन में भारत सहित 15 देश होंगे शामिल, कुल 991 खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
Read More: T-20 World Cup में कोहली के इस कारनामे को लेकर बोले रऊफ, ऐसा कार्तिक या पंड्या करते तो मैं दुखी होता
Read More: FIFA World Cup के नॉकआउट में पहुंचा अर्जेंटीना, पोलैंड हार के बाद भी नॉकआउट में क्वालीफाई
Read More: Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहली बार महाराष्ट्र टीम, ऋतुराज का ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी
Connect with Us on | Facebook