World First Web Site And Post : क्या आप जानते हैं दुनिया की पहली Website कैसे बनी थी, कैसी थी पहली Post

 | 
World First Web Site And Post

khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
World First Web Site And Post : आज टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में हमारी लाइफ इंटरनेट पर डिपेंड हो गई है। Instagram, Facebook, Twitter और Whatsapp आजकल ज़िंदगी यहीं से शुरू होती है और यहीं पर ख़त्म होती है। लोगो के सर्चिंग के लिए आज इंटरनेट पर हर चीज से जुड़े सैकड़ों पेज उपलब्ध हैं जहां से पलभर में हर जरूरी जानकारी हासिल कर ली जाती है। आपको बता दें इस समय इंटरनेट पर 100 करोड़ से भी ज्यादा वेब पेज मौजूद हैं, लेकिन बता दें तीन दशक पहले एक ऐसा दौर भी था जब एक वेबपेज (Web Page) तक नहीं था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहला पोस्ट किया था, किस बारे में था और पहली सोशल मीडिया साइट कौन-सी थी नहीं तो अब जान लीजिए। 

ये थी दुनिया की First Site

दरअसल 1989 में स्विटज़रलैंड की ‘CERN‘ लैब के कंप्यूटर वैज्ञानिक Silvano De Gennaro ने लोगों को काम से राहत दिलाने के लिए एक Hardronic Festival ऑर्गेनाइज़ किया। इसमें चार लड़कियों ने गाना गाया, जिनकी तस्वीर एक फ़ोटोग्राफ़र ने एल्बम के कवर पेज के लिए ख़ींची। इस फ़ोटो को Silvano ने अपने कम्प्यूटर में रिकॉर्ड के लिए रखी थी। Silvano जब इस तस्वीर को सहेज रहे थे तभी उनके दोस्त और www का आविष्कार करने वाले Tim Berners-Lee ने उन्हें एक वेबसाइट बनाने का आइडिया दिया। ये वो वेबसाइट थी, जिसमें लोग अपनी लाइफ़ से जुड़ी इंफ़ॉर्मेशन शेयर कर सकते थे। 

दुनिया का Social Media का First Post

World First Web Site And Post

वेबसाइट बनने के बाद, 18 जुलाई 1992 में Tim ने सबसे पहली तस्वीर इन्हीं चार लड़कियों की पोस्ट की, जिसे दुनिया की पहली पोस्ट माना जाता है। इसके अलावा, दुनिया की पहली वेबसाइट की बात करें तो 1997 में लॉन्च हुई SixDegrees.com वेबसाइट का नाम सबसे पहले आता है, जो एक टाइप की ब्लॉगिंग साइट थी।  इस साइट पर यूज़र अपनी फ़ोटो अपलोड करने के साथ-साथ दूसरे यूज़र्स से दोस्ती भी कर सकते थे। 

Read More: Tempo Hanseat Journey : 100 सालों से आज भी भारतीय सड़कों की शान है ये वाहन, जानें इसका अब तक का सफर

Connect with Us on | Facebook