Haryana Panchayat Elections: हरियाणा में गांवों की सरकार के लिए जनादेश हो रहा EVM में बंद

-सरपंचों और पंचों के लिए हो रही 9 जिलों में वोटिंग

 | 
Haryana Panchayat Elections

Haryana Panchayat Elections: हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज सरपंच और पंच पद के लिए मतदान जारी हैं। इसके लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। बता दें कि पहले चरण में 9 जिलों को शामिल किया गया हैं। जिसमे भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर को शामिल किय गया हैं। वहीं जिला परिषद और पंचायत समिति के पदों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हो चुका हैं। 

सरपंच के 2607 उम्मीदवारों के लिए हो रहा मतदान 

राज्य के पहले चरण में इन 9 जिलों में आज 28,575 पंच-सरपंच के लिए मतदान किया जा रहा हैं। बता दें कि सरपंच के 2607 उम्मीदवारों के लिए EVM मशीन और 25,968 पंच उम्मेदवारों के लिए बैलेट पेपर द्वारा वोटिंग कि जा रही हैं। मतदान के पहले तीन घंटे के दौरान नूंह जिले में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। यहां अब तक लगभग 20.3% लोगों मतदान कर चुके हैं। वहीं दूसरे स्थान पर भिवानी में अब तक 16.2 प्रतिशत लोगों द्वारा मतदान किया गया है। आंकड़ों के अनुसार इन 9 जिलों में कुल 49 लाख 2 हजार 755 वोटर्स हैं। 

सरपंच पद के लिए 3010 EVM की व्यवस्था

राज्य चुनाव आयोग द्वारा इन 9 जिलों में सरपंच पद के चुनाव के लिए 3010 EVM मशीनों की व्यवस्था की गई है। वहीं इससे पहले जिला परिषद और पंचायत समिति पद चुनाव के दौरान 6020 EVM की व्यवस्था कि गई थी। चुनाव आयोग धनपत सिंह ने कहा है कि सरपंच और पंच पदों के परिणाम आज ही घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं 30 अक्तूबर को हुए पंचायत समिति और जिला परिषद के उम्मेदवारों के परिणाम की घोषणा  27 नवंबर को की जायेगी। 

Read More: Haryana News: SYL के बाद अब हरियाणा-पंजाब के बीच प्रदूषण बना बड़ा मुद्दा, CM मनोहर ने पंजाब को ठहराया जिम्मेदार

Read More: Haryana CET Exam 2022: HSSC ने CET परीक्षा को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, उम्मीदवारों को दिया शाम तक का समय, नहीं तो होंगे Admit Card रद्द

Read More: Haryana Panchayat Elections: हरियाणा में आज पहले चरण के लिए मतदान जारी, जानिए कब तक होगा मतदान

Read More: Jind News: टायर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखो का नुकसान

Read More: Haryana Panchayat Elections: पहले चरण में इतने उम्मीदवार बिना चुनाव के ही बने सरपंच, अन्य पदों के उम्मीदवार भी शामिल

National

Politics