Ranbir Kapoor Fear Factor : पापा बनने के बाद Ranbir Kapoor को आखिर किस बात का है डर, एक्टर ने किया खुलासा

 | 
Ranbir Kapoor Fear Factor

khari khari News Desk

Ranbir Kapoor Fear Factor: बॉलीवुड पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभी हाल ही में एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं। ऐसे में नन्ही पारी के आने से दोनों  इस वक़्त पेरेंट्सहुड के मज़े ले रहे है। बता दें एक्टर रणबीर कपूर ने इस दौरान अपने परिवार के साथ ढेर सारा क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। लेकिन अब रणबीर कपूर अपनी अपमकमिंग फिल्मों की शूटिंग के लिए वापिस अपने काम पर लौट आएं हैं। ऐसे में अब हाल में दिया एक्टर का दिया इंटरव्यू वायरल हो रहा हैं। दरअसल हाल ही में सुपरस्टार रणबीर कपूर ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में शुरू हुए इस नए दौर को लेकर ढेर सारी बातें की। ऐसे में एक्टर ने अपने डर को लेकर भी बात शेयर की है।  बता दें फिल्म स्टार ने इस दौरान ही पापा बनने के बाद अपनी जिंदगी के डर को लेकर बात की। 

रणबीर सिंह को है इस बात की इनसिक्योरिटी

अपने इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि उन्हें इस बात पर हैरानी है कि आखिर उन्होंने इस पल के लिए इतना इंतजार क्यों किया था। फिल्म स्टार ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि आखिर मैंने क्यों इतना समय बर्बाद किया। मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी इनसिक्योरिटी इस बात को लेकर है कि जब मेरे बच्चे 20 या 21 के होंगे मैं उस वक्त 60 साल का होउंगा। क्या मैं उनके साथ फुटबॉल खेल पाउंगा। क्या मैं उनके साथ दौड़ पाउंगा।' रणबीर कपूर की ये बात सुनकर हर कोई सोच में पड़ जाएगा। रणबीर कपूर ने इसी साल अदाकारा आलिया भट्ट के साथ चट मंगनी पट शादी की थी। फिल्म स्टार 40 साल की उम्र में एक बेटी के पापा बने हैं। ऐसे में ये पल उनकी जिंदगी का सबसे खास है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्दी ही निर्देशक लव रंजन की फिल्म में अदाकारा श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसके अलावा फिल्म स्टार ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजर आएंगे। वहीं, एक्टर के हाथ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल भी है।

Read More: Top Female Centric Movie 2022: साल 2022 में इन Female Centric फिल्मों में दिखा हसीनाओं का दमख़म, ये रही पूरी लिस्ट

Read More: Top South Movies Hindi Dubbed 2022 : 2022 में इन South Movies के Hindi Dubbed Version फिल्मों का देश ही नहीं विदेशो में भी बजा डंका, कमाई के तोड़ दिए कई रिकॉर्ड 

Read More: OTT Releases This Week : Blur, CAT और Money Heist 2 समेत ये फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते होगी रिलीज, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

Read More:  India First Pan World Movie : भारत की पहली Pan World Movie बनाएंगे SS Rajamouli, इस एक्टर के साथ मिलाया हाथ

Read More:  Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release

Connect with Us on | Facebook

National

Politics