Ram Charan In Pushpa 2 : Pushpa 2 में इस सुपरस्टार की होगी धमाकेदार एंट्री, ऐसा होगा किरदार...
Ram Charan In Pushpa 2 : फिल्म 'पुष्पा' से देश में पॉपुलर हुए अल्लू अर्जुन आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। बता दें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। पैन इंडिया रिलीज हुई इस फिल्म ने देश और विदेशों में बम्पर कमाई की थी। फिल्म के गाने, डायलॉग्स अब लोगों के बीच छाए हुए हैं। ऐसे में इस फिल्म की सफलता के साथ मेकर्स ने इसके दूसरे भाग 'पुष्पा 2'
(Pushpa 2) का ऐलान कर दिया जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग 12 दिसंबर से अल्लू अर्जुन शुरू करेंगे। लेकिन इस बीच एक खबर जो आ रही है वो शायद आपके खुशी को दोगुना कर दे।
Read More: Anniversary Special : अनुष्का ने विराट कोहली को बनाया 'भूत'बोली....
Pushpa 2 में नजर आ सकते हैं Ram Charan
बता दें निर्देशक सुकुमार 'पुष्पा 2' को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, यही वजह है फिल्म की शूटिंग में देरी भी हो रही है। इसके अलावा इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आएंगे। वहीं फिल्म को लेकर एक जानकारी सामने आई है की सुकुमार अपनी पिछली रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रंगास्थलम' के लीड स्टार राम चरण का इस फिल्म में एक धमाकेदार कैमियो करवाएंगे।
Read More: जानिए कौन है वो जिसके साथ जान्हवी कपूर हुई मालदीव में स्पॉट
अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं
ऐसे में ये खबर राम चरण और अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। हालांकि अभी मेकर्स की या फिल्म की टीम की तरह से इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें राम चरण ने इस साल रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' से जमकर सुर्खियां बटोरी है। एक्टर इस फिल्म के बाद से पैन इंडिया स्टार बन गए हैं और 'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन और 'आरआरआर' फेस रामचरण (Ram Charan ) को एक साथ देखना का मतलब सोने पर सुहागा है।
Ram Charan In Pushpa 2
Read More: Pakistani Serials On OTT : OTT पर भी आप देख सकते हैं ये सुपरहिट Pakistani Serials, हर कहानी है खास
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook