anniversary Special : अनुष्का ने विराट कोहली को बनाया 'भूत'बोली....
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने पोस्ट की अनोखी फोटो
शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे हैं दोनों
Kharikhari News Desk : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की आज 5वीं सालगिरह है। इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए दोनों को खूब बधाईयां मिल रही है। दोनों एक दूसरे के साथ अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे हैं। दोनों की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। ये एक ड्रीमी वेडिंग थी, विराट और अनुष्का की शादी की तस्वीरें देखने के बाद बहुत सी लड़कियों को शादी करने का मन हो गया था। शादी की पांचवीं सालगिरह के मौके पर अनुष्का शर्मा ने बेहद ही अनोखे तरीके से विराट कोहली को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं। इस खास मौके पर अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ खूब सारी तस्वीरें साझा की हैं। इनमें पहली फोटो तो अनुष्का शर्मा की परी फिल्म की है। इस फोटो को फोटोशॉप किया गया है, जिसमें सामने की तरफ अनुष्का शर्मा हैं और पीछे की तरफ भूत की जगह विराट कोहली खड़े हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में विराट अनुष्का के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
इस अंदाज में किया wish :
वहीं इस खास मौके पर विराट और अनुष्का को अपने परिजनों और खास रिश्तेदारों ने भी विश किया। हालाकिं विश करने का सबका अपना-अपना तरीका था किसी ने उन्हें फ़ोन तो किसी ने सोशल मीडिया के जरिए विश किया। वहीं उनके दोस्तों ने भी उन्हें अपने-अपने अंदाज में विश किया... फैंस भी इस मौके पर बेहद खुश नजर आए। एक फैन ने तो उन्हें social media पर ये तक लिख दिया कि अनुष्का तुम अगले जन्म में भी हमारी भाभी ही बनो।