Pathan Movie : 'Pathan' में Shahrukh Khan का ऐसा होगा किरदार, इस खास शख्स ने किया सीक्रेट रिवील
khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
Pathan Movie : बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में हैं। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ी आए दिन कोई न कोई नई अपडेट सामने आ रही है, जिससे फैन्स का उत्साह और ज्यादा बढ़ जाता है। आपको बता दें इस फिल्म में शाहरुख खान एक स्पाई का रोल प्ले कर रहे है, जो बेधड़क बंदूक चलाता है। वैसे यश राज फिल्म्स की शानदार एक्शन से भरपूर ‘पठान' आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में हैं। दर्शकों की धड़कन बढ़ा देने वाली, विजुअली एक्स्ट्रावैगेंजा फिल्म शाहरुख खान को किलिंग मशीन स्पाई के रूप में पेश करती है।
Shahrukh Khan को फिल्म में दिया गया ये Look
इसी बीच फिल्म के डायरेक्टटर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने मूवी में शाहरुख के बेहद कूल लुक विजन के बारे में बात की, जो पहले से ही लोगों के बीच पॉपुलर हो चुका है। उन्होंने बताया- शाहरुख ने फिल्म में अलग अलग लुक में नजर आयंगे। पठान में वह एक साहसी जासूस की भूमिका निभा रहे। ऐसे में शाहरुख के लिए बेहद अलग लुक तैयार करना हमारे लिए एक टास्क और बड़ी चुनौती थी।सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान के फिल्म में किरदार और लुक को लेकर बात करते हुए आगे बताया- हम उनके कैरेकिटर के सार को पकड़ना चाहते थे, जोकि उनके पहनावे और बालों के जरिए उन्हें कूल लुक दें। हम शाहरुख को अल्फा और मर्दानगी का प्रतीक बनाना चाहते थे, कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने लुक के माध्यम से एक ही समय में कूल और हॉट दोनों नजर आए। सिद्धार्थ ने आगे बताया- उनके लुक को मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए मुझे लगता है कि हमने दुनियाभर में उनके लाखों फैन्स को एक और लुक देने का काम किया है, जिस पर वे गर्व कर सकें।
Actionfull Pathan Movie इस दिन होगी रिलीज
जानकारी के लिए बता दें आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद ने दर्शकों के लिए पठान को भारत की अब तक की सबसे बड़ा एक्शन फिल्म बनाने की कोशिश की है। पठान यश राज फिल्म्स के शानदार एक्शन स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर शाहरुख के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था, जिस सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook