Web Series CAT Trailer : Randeep Hooda स्टारर CAT का Trailer आउट, पंजाब में ड्रग तस्करी पर आधारित है Web Series

 | 
Web Series CAT Trailer

Web Series CAT Trailer : बॉलीवुड मल्टीटेलेंटेड एक्टर रणदीप हुड्डा अपने उम्दा अभिनय के लिए जाने जाते हैं।  बता दें रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। आपको बता दें रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) वेब सीरीज कैट के जरिए वापसी करने जा रहे है। वही आज शुक्रवार को फिल्म मेकर्स ने रणदीप की वेब सीरीज 'कैट' (Cat Trailer) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। बता दें कैट वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर पर रिलीज़ की जायगी। 

Netflix वेब सीरीज 'CAT' का ऐसा है Trailer

एक्टर रणदीप हुड्डा काफी लम्बे वक़्त के बाद फ़िल्मी परदे पर नजर आयंगे।  ऐसे में अब वेब सीरीज 'कैट' के जरिए रणदीप कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 'कैट' का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया है। वही  1 मिनट 40 सेकेंड के कैट के इस ट्रेलर में पंजाब की ड्रग तस्करी की कहानी को दिखाया है। इस ड्रग तस्करी में रणदीप हुड्डा का छोटा भाई फंस जाता है और पुलिस की हिरासत में पहुंच जाता है।  ऐसे में पुलिस के अंडर स्पेशल कॉप 'कैट' बनकर किस तरीके से रणदीप हुड्डा पंजाब में ड्रग तस्करी का पर्दाफाश करते हैं, ये वाकई देखने लायक है। ट्रेलर में सरदार के लुक में रणदीप हुड्डा काफी जच रहे हैं। सीरीज कैट में रणदीप हुड्डा गुरनाम सिंह का किरदार प्ले कर रहे हैं। 

 Read More: Ananya Panday Bold Photoshoot : Ananya Panday ने टू-पीस पहन दिए ऐसे Killer Pose, बोल्डनेस देख फैंस हुए मदहोश

इस दिन रिलीज होगी Randeep Hooda की 'CAT'

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की आने वाले वेब सीरीज 'कैट'  अगले महीने 9 दिसंबर से कैट (CAT) की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कर दी जाएगी।  इस सीरीज में रणदीप हुड्डा के अलावा इस सीरीज में काव्या थापर, दानिश सूद, केपी सिंह और गीता अग्रवाल जैसे तमाम फिल्मी सितारे भी नजर आयंगे।

 Read More: Kantara OTT Release Date : बॉक्स ऑफिस के बाद फिल्म ‘Kantara’ अब इस OTT Plateform पर होगी रिलीज, जाने डेट और समय

Read More: Mission Majnu On OTT : सिद्धार्थ मल्होत्रा- रश्मिका मंदाना की 'मिशन मजनूं' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

Read More: Qala Trailer: Irrfan Khan के बेटे Babil Khan की फिल्म ‘Qala’ का Trailer Out, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Connect with Us on | Facebook

National

Politics