Leaked Photos From Dunki Set : फिल्म Dunki के सेट से Leak हुईं तस्वीरें, इस लुक में नजर आए Shahrukh Khan

 | 
Leaked Photos From Dunki Set

Leaked Photos From Dunki Set : बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्मों के लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। वो साल 2023 में अपनी तीन फिल्मों के साथ फैंस के बीच आने वाले है। वही लेटेस्ट अपडेट के अनुसार  शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान (Pathaan)' का अभी हाल ही में एक टीजर सामने आया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। ‘दरअसल पठान के टीजर को शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया गया था। वही अब इसके बाद शाहरुख खान की दूसरी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) से जुड़े कई अपड़ेट सामने आए है। 


‘Dunki’ के सेट से Viral हुई तस्वीरों में ऐसा है Shahrukh Khan का लुक 



शाहरुख खान की फिल्म डंकी के सेट की कुछ तस्वीरें और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ तस्वीरों में फिल्म डंकी के सेट पर भारी सुरक्षा दिखाई दे रही है। एक तस्वीर में शाहरुख खान सुपरमार्केट में दिखाई दे रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो शाहरुख खान की इस फिल्म की शूटिंग जद्दा में हो रही है। शाहरुख खान और फिल्म के सेट की इन तस्वीरों और वीडियोज को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। 


इस दिन होगी रिलीज Dunki


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहरुख खान की ये फिल्म साल 2023 के दिसंबर महीने में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी नजर आ सकते है। 

Read More: Urfi Javed Topless Photo : टॉपलेस हुईं Urfi Javed इस बार Body पर मोबाइल फोन पहने आई नजर, यूजर ने कहा, मेरा भी फोन...

Read More:  Sushmita Sen Birthday : सुष्मिता सेन इस एक्ट्रेस को हराकर बनी थी मिस इंडिया, प्रतियोगिता में दिया था इस सवाल का जवाब

Read More: Qala Trailer: Irrfan Khan के बेटे Babil Khan की फिल्म ‘Qala’ का Trailer Out, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics