Bigg Boss 16 Elimination This Week : शो से बाहर होंगी यह हसीना, मेकर्स ने इस एक्टर को बचाने के लिए बनाया प्लान

 | 
Bigg Boss 16 Elimination This Week

Bigg Boss 16 Elimination This Week : टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बता दें सलमान खान द्वारा होस्ट इस शो आए दिन नए-नए ट्विस्ट आने शुरू हो गए हैं। वही बिग बॉस 16 के इस घर में इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए सुंबुल तौकीर खान, साजिद खान, टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, शालीन भनोट और एमसी स्टेन नॉमिनेट हुए हैं। ऐसे में इस समय दर्शकों के बीच यह जानने की बेताबी बनी हुई है कि बिग बॉस 16 के घर से इस हफ्ते कौन सा सदस्य बाहर होने वाला है। हालांकि अब जो लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार बिग बॉस 16 के घर से साजिद खान (Sajid Khan) नहीं बल्कि सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) बाहर हो सकती हैं।

इस वजह से शो से बाहर हो सकती हैं Sumbul Touqeer Khan

बिग बॉस 16 से जुडी जो लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार सुंबुल तौकीर खान को इतना पुश करने के बाद भी उनका शो के प्रति ज्यादा योगदान नहीं रहा है। ऐसे में मेकर्स उन्हें बाहर कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर साजिद खान का स्क्रीन टाइम सुंबुल के मुकाबले काफी ज्यादा है। मेकर्स को लगता है कि साजिद सुंबुल की तुलना में शो में ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे हैं। इसलिए साजिद खान की जगह सुंबुल तौकीर खान पर शो से बाहर निकलने का खतरा मंडराया हुआ है।

Read More: Salman Khan Viral Video : मुंबई की सड़कों पर इस हाल में घूमते नजर आए Salman Khan, जानिए इसके पीछे की वजह

Sumbul Touqeer Khan के पिता की वजह से मचा था बवाल 

आपको बता दें पिछले हफ्ते सुंबुल तौकीर खान को लेकर घर में काफी हंगामा मचा था। दरअसल अदाकारा के पिता ने उनसे बात करते हुए टीना दत्ता और शालीन भनोट के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसी वजह से टीना और शालीन सुंबुल और उनके पिता पर काफी आगबबूला भी हुए थे। बीते हफ्ते दिलचस्प बात यह भी रही कि सलमान खान ने नॉमिनेट हुए किसी भी सदस्य को घर से बाहर नहीं किया था। हालांकि इस वीकेंड के वार पर यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान आखिर किसी घरवाले को बाहर का रास्ता दिखाते हैं।

Read More: Yodha Release Date : Sidharth Malhotra स्टारर 'Yodha' की नई Release Date आउट, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Read More: December 2022 OTT Release : December के First Week में OTT पर रिलीज होंगी ये Films और Web Series, ये है लिस्ट

Read More: Namrata Malla Bikini Photos : Namrata Malla ने Black Bikini में फ्लॉन्ट किए Deep Cleavage, बोल्ड Instagarm Reel हो रही वायरल

Read More: Urfi Javed Topless Video : Topless होकर Urfi Javed ने फिर दिखाई Boldness, वीडियो देख लोग बोले- 'दीदी ऊपर का पहनना भूल गईं'

Read More:  IFFI 2022 : 'The Kashmir Files' को 'Vulgar' बताकर चर्चा में आए Nadav Lapid, जानिए आखिर कौन है ये शख्स

Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर

Connect with Us on | Facebook

National

Politics