Delhi Weather: दिल्लीवासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, अगले 7 दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल

 | 
Delhi Weather: दिल्लीवासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, अगले 7 दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल 

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में लगातार मौसम करवट ले रहा है। इसी बीच एक बार फिर दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आएगा। दिल्ली- एनसीआर में बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट देखी गई है।  IMD के मुताबिक आने वाले कई दिनों तक मौसम इसी तरह से शुष्क रहने वाला है।  

इसी को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट दिया है। आने वाले एक दो दिन दिल्ली के लोगों को तेज हवाएं फिर से परेशान कर सकती हैं। मगर मौसम गर्म व शुष्क रहने वाला है। IMD ने दिल्लीवासियों को एक बड़ी राहत देते हुए  कहा है कि अगले 6 से 7 दिनों तक लू के दस्तक देने की कोई संभावना नहीं है।

 इसी के साथ दिल्ली- NCR में रविवार यानी आज भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। बारिश की वजह से दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है। इसके साथ ही 29 और 30 अप्रैल को आसमान साफ रहने वाला है। वहीं, 1 मई से मौसम फिर से करवट लेगा। तेज हवाओं का दौर फिर से शुरू होगा। ऐसे में दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी और लू से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। 

National

Politics