Vivo Smartphone: तहलका मचाने आ रहा Vivo का चकाचक कैमरे वाला धाकड़ Smartphone, मिनटों में होगा फुल चार्ज

 | 
vivo x90 series vivo x90 pro certified with 80w fast charging

Vivo Smartphone : अगर आप Vivo स्मार्टफोन के लवर्स है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ आई है जिसमें ने vivo अपनी X90 Series लांच करने की योजना बना रहा है। मिली जानकारी के साथ यह series इस वर्ष के अंतिम दिनों के भीतर आ सकता है। इस पहले Vivo X90 Pro+ को चीन की 3C वेबसाइट (Via @ZionsAnvin) से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। इसी जानकारी में  यह 80W तक फास्ट चार्जिंग जोड़ा हुआ है। इस डिवाइस  को 5जी की सूची जोड़ा गया है। चलिए आइए Vivi x90 Pro+ के फीचर्स की देखें  

यह भी पढ़ें : Netflix Monthly Plan: खुशखबरी! Netflix ने बिल्कुल सस्ते में लांच किया Monthly Plan, यहां जानें नए प्लान की कीमत

Vivo X90 Pro+ Specifications

हाल ही में एक रिपोर्ट पता चला  है कि आने वाले Vivo X90 Pro+ के फुल फीचर्स  की जानकारी दी है। इस  डिवाइस में 6.78 इंच की  AMOLED E6 स्क्रीन होगी। इसके पैनल 2000 रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1440Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग  में जोड़ा  जायेगा।    आपको  बता दें कि इसने स्नैपड्रैगन 8 Gen 2  Processor होगा। इसको लेकर यह भी पता  चला है कि सीरीज के अन्य दो स्मार्टफोन- X90 और X90 प्रो  पर डाइमेंशन 9200 प्रोसेसर से जोड़े जायेंगे।   

Read More: World Cup 2022: इस साल कोहली पर टिकी देश की उम्मीदें

Vivo X90 Pro+ Camera

 वहीं इसके कैमरे के बारे में बताये तो स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 50MP Sony IMX989V 1-इंच कैमरा सेंसर दिया जायेगा।  इसी के साथ आपको बता दें कि इसमें 48MP का Sony IMX598 अल्ट्रा-वाइड कैमरा जोड़ा  जायेगा। वहीं आपको एक OmniVision OV64A पेरिस्कोप जूम यूनिट भी  देखने को मिलेगी।  बैटरी की बात करें तो  स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी जोड़ी  जाएगी और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

Connect with Us on | Facebook

National

Politics