50 रुपये की बाल्टी को गीजर बना देगा ये सस्ता डिवाइस, चुटकियों में होगा खोलता पानी

 | 
portable auto immersion rod will boil chilled water in minutes

Portable Auto immersion Rod:  अब ठण्ड ने दस्तक दे दी है। वहीं सर्दी के सीज़न गर्म पानी का उपयोग ज्यादा किया जाता है। चाहे गर्म पानी का उपयोग बर्तन साफ करने के  लिए हो या नाहने के लिए। परन्तु कई लोगों का पानी गर्म करने के लिए गीजर खरीदने का बजट नहीं बना पाता हैं। वहीं ऐसे में आप कोई सस्ता जबरदस्त टिकाऊ गीजर लेने की सोच रहे है तो हम आपको यहाँ बताएंगे कि कोन सा गीजर आपके लिए बेहतरीन रहेगा, जो चुटकियों आपके लिए गर्म करके देगा। आईये जानते उस गीजर के बारे में....     

यह भी पढ़ें : नहीं होगा यकीन! यह SAMSUNG का रेफ्रीजिरेटर मिल रहा आधी कीमत पर, इस दिवाली होगी भारी बचत

एक बार में इतना करेगा पानी गर्म 
 
वहीं हम आपके लिए ऐसी डिवाइस लेकर आये है जो बहुत ही कम समय में पानी गर्म करने की क्षमता रखता है। आपको बात दें कि यह अमेज़न पर बड़ी आसानी से मिल जायेगा। इस डिवाइस के नाम Havells Zella Flap Auto Immersion Rod 1000 Watts है। ये एक इमर्जन रॉड है। आपको बता दें कि यह बहुत तेजी से 20 से 25 लीटर पानी को एक  दम गर्म करने की क्षमता रखती है। 

यह भी पढ़ें :  रियलमी का 108MP कैमरा फोन एंट्री मारने के तैयार, डिज़ाइन देख बोल उठोगे- OMG इतना मस्त

जानिए इसकी कीमत? 

अगर इसकी कीमत की बात करें तो  इसको आप सिर्फ 1,049 रुपये में  अपने घर ले जा सकते है। इसको एक बार खरीदने के बाद ये सालों चलती रहती है। इसमें आपको एक फाइबर का टच प्रोटेक्शन  देखने को मिलेगा। जिससे  आप बिना डरे उपयोग कर सकते है। इसमें आपको हीटिंग इंडिकेटर भी देखने को मिल जायेगा। वहीं  इसमे auto cut off फीचर जोड़ा गया है। जिससे बिजली की खपत कम होती है।

यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics