मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Nokia C12 Pro, देखें इस फोन के टॉप 5 फीचर, कई Phones को देगा टक्कर !

कीमत 6,999 रुपए से शुरू !
Kharikhari News Desk : Nokia एक ऐसी कंपनी है जिसका नाम सुनते ही जुबा पर ब्रांड आता है.. ये उन पुरानी कंपनी में से एक है जिसका काफी समय पहले सिक्का चलता था.. इसके फ़ोन की एक समय में बेशुमार बिक्री थी.. लेकिन देखते ही देखते जैसे ही टेक्नोलॉजी बढ़ी तो लोग अधिक फीचर्स वाले फोन की तरफ भागना शुरू हो गए... लेकिन अब टेक्नोलॉजी की इसी दौर में Nokia ने भी आगे आना शूर कर दिया है...
C12 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की घोषणा करने के बाद, HMD ग्लोबल ने Nokia C12 Pro नामक एक नए बजट फोन की घोषणा की है. जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह फोन Nokia C12 का Pro वर्जन है.. यह प्रो वर्जन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट, फ्रंट और बैक दोनों के लिए नाइट और पोर्ट्रेट कैमरा मोड के साथ आता है।
जानिए Features :
कंपनी ने फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB वर्चुअल रैम और 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। HMD ने नोकिया C12 प्रो को दो मैमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 2GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपए और 3GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपए रखी है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia C12 Pro की कीमत :
Nokia C12 Pro के बेस मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है जिसमें 2GB रैम + 2GB वर्चुअल रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। second model 7999 रुपये की कीमत पर 3GB रैम + 2GB वर्चुअल रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान शामिल हैं। उपलब्धता की बात करें तो स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और Nokia.com पर उपलब्ध होगा।
60 साल में पहली बार बदला logo :
Company ने 60 साल बाद अपने लोगो में बदलाव किया है। पुराना लोगो जहां Dark Blue colour से बना था, वहीं नए लोगो में टेक्स्ट को नीले के साथ-साथ White Colour में लिखा गया है। इसमें ‘Nokia’ शब्द के सभी अक्षरों को नई Shape में use किया है। इसमें सभी का कुछ न कुछ अंश कटा है। Logo 2024 में आने वाले फोन के साथ लॉन्च होंगे। गौरतलब है कि NOKIA अब खुद को टेक्नोलोजी के साथ ढालता नजर आ रहा है.. ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे है कि NOKIA फिर ये लोगों और ग्राहकों की पहली पसंद बन सकता है..