6 जून को Honda करने जा रहा है बड़ा धमाका !
ग्रैंड विटारा को देगी टक्कर।
Suv कारों की लिस्ट में होगी एक और एंट्री !
KHARIKHARI NEWS DESK : Suv कारों की लिस्ट में होगी एक और कार की एंट्री होने जा रही है.. जिसके लिए कंपनी ने लॉन्च की DATE भी जारी कर दी है.. आगामी 6 जून को इसको लॉन्च किया जाएगा.. कयास ये लगाए जा रहे है कि ये कई गाड़ियों को टक्कर देने वाली है..
DELHI में होगा :
होंडा इंडिया भारत के लिए बनी अपनी मिड साइज SUV का 6 जून, 2023 को नई दिल्ली में ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है... इस ग्राउंड-अप नई SUV को Honda Elevate कहा जा सकता है और मौजूदा साल के मिड से सेल भारत में शुरू हो सकती है। इसके बाद कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में इसकी बिक्री शुरू कर सकती है।
ऐसा होगा डिजाइन :
जाइन के मामले में इस बार होंडा BR-V जैसी गलती नहीं करने वाली... Honda BR-V को एमपीवी और एसयूवी का मिश्रित डिजाइन दिया गया था, लेकिन इस बार जो कार आने वाली है वह प्रॉपर एसयूवी डिजाइन ऑफर करेगी। लिक्वी तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें आकर्षक फ्रंट और अपराइट प्रोपोर्शन देखने को मिलेंगे।
इंजन और फीचर्स :
यह कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो हाई-बीम जैसे फीचर्स के साथ आएगी. इसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। होंडा की नई एसयूवी ग्लोबल डिजाइन के साथ लॉन्च होगी, जो कंपनी की सिटी सेडान के साथ पावरट्रेन साझा करेगी।
इसमें आप 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल और 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन भी पा सकते हैं... इसका हाइब्रिड सेटअप 109bhp पावर और 253Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि सामान्य पेट्रोल यूनिट 121bhp और 145Nm डिलीवर करता है.