बम की तरह फट जाएगा आपका स्मार्टफोन अगर की ये 4 गलतियां

 | 
Smartphone Blast Smartphone will explode like a bomb if these 4 mistakes

 
अगर हर समय आप अपने स्मार्टफ़ोन को गलत तरिके से इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाइये। आपकी ये गलती आपके स्मार्टफोन ब्लास्ट होने का कारण बन सकती है। वहीं अब आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायंगे कि कैसे इन गलतियों से बचकर आप अपने स्मार्टफोन को ब्लास्ट होने से बचा सकते हैं। आईये जानते है 

 लोकल चार्जर का इस्तेमाल करना 

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को लोकल चार्जर का प्रयोग करके यूज़ करते है ऐसे करने से आपकी स्मार्टफोन की बैटरी फट सकती है। दरअसल लोकल चार्जर आपके स्मार्टफोन की बैटरी पर दवाब डालता है।  जिसके कारण यह ब्लास्ट हो सकती है। वहीं डुप्लीकेट चार्जर का प्रयोग न किया जाये बेहतर है।  

 रात भर चार्ज करना

यदि आप भी अपने फोन को सारी रात चार्ज लगा के रखते हो तो इस वजह से भी फोन ब्लास्ट होने का कारण बन सकता है। जिससे यह बैटरी पर काफी प्रेशर बनाता है। फोन को ज्यादा चार्ज करने से ओवरहीटिंग, ओवरचार्जिंग, शॉर्ट-सर्किट जैसी परेशानियां हो सकती हैं।  परन्तु कई स्मार्टफोन अब एक चिप के साथ  आने लगे है, जो बैटरी फुल हो जाने पर होने पर करंट के प्रवाह को रोक देता है। लेकिन पुराने फोन्स में ऐसी सुविधा मौजूद नहीं है। तो ऐसे में आप अपने फोन को रात के समय चार्ज कभी न लगाए।  

गर्मी के समय न रखे बैग में फोन 
 
अगर आप गर्मी के सीज़न में अपने स्मार्टफोन को काफी  समय तक बैग में रखते है इसके कारण भी आपका स्मार्ट फ़ोन ब्लास्ट हो सकता है।इससे सेल्स थोड़े अस्थिर हो जाते हैं और एक्जोथिर्मिक ब्रेकडाउन खो देती हैं। इससे ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैस निकलती हैं और फिर फोन में विस्फोट हो सकता है। तो आप ऐसे कभी न अपने बैग रखे फोन।   
 

National

Politics