Personal and Portable Heaters : दनादन बिक रहा है छोटा सा Heater, किसी भी प्लग में करें फिट, झटपट कर देगा घर को गर्म

 | 
Know Price and Features of Personal Portable Heater

Personal Portable Heater : ठण्ड शुरू शुरू हो चुकी है। अब दिन में भी ठण्ड का जोरदार एहसास होने लग गया है। वैसे तो आप ठण्ड से बचाव के लिए ऑनलाइन कई ऐसे प्रोडक्स खोज रहे होंगे जिसे ठण्ड से थोड़ी बहुत राहत मिल सके। वहीं इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक प्रोडट्स लाये है जिसे आप इस्तेमाल करके थोड़ा बहुत ठण्ड से राहत पा सकते हैं। (Personal Portable Heater) चलिए आईये जानते है ....

यह भी पढ़ें :  Realme 5G Smartphone: रियलमी ला रहा स्टाइलिश डिज़ाइन वाला 5G Smartphone, कैमरे के हो जाओगे दीवाने​​​​​​​

इस प्रोडट्स को आप कहीं भी अपने साथ ले जा सकते है। यह पर्सनल और पोर्टेबल हीटर है। किसी भी ऑनलाइन साइट्स के माध्यम से आप इसको बेहद कम कीमत में खरीद सकते है। वहीं इसकी कीमत की बात बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 599 रुपए से शरू होती है। आपको इसकी एक खासियत और बता दें कि आप इसे आसानी से  बाथरूम में भी ले जा सकते है। 

यह भी पढ़ें : iPhone 11 पर फ्लिपकार्ट दे रहा बंपर डिस्काउंट, देखकर एक दम बोल उठोगे-OMG ...

जानिए इसके खासियतें 

 इस हीटर का वजन करीब 400 ग्राम है। इसमें एडजस्टेबल टिल्ट हेड दिया गया है। पोर्टेबल रूम हीटर में रेड कलर का पावर ऑन-ऑफ का बटन दिया गया है। इस हीटर में आपको टेम्प्रेचर कम ज्यादा  करने का ऑप्शन भी  दिया गया है। वहीं इसमे ये एक जबरदस्त फीचर्स भी आपको दिया जा रहा जिसमे 400W  वाला यह प्रोडक्ट लगातार 12 घंटे उपयोग होने के पश्चात अपने आप ऑफ हो ज्यादा है। दरअसल इसका उपयोग आप कम स्पेस के लिए ही कर सकते हैं। आपको बता दें कि प्रोडक्ट में 15 से 32 डिग्री तक टेम्परेचर सेट  किया जा सकता है। कंपनी ने इसमे डिजिटल स्क्रीन जोड़ी है।

यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics