PAYTM की पैरेंट कंपनी ने की बड़ी घोषणा,किया ये फैसला

पेटीएम क्यों करेगी शेयर बायबैक,क्या ये है वजह

 | 
Paytm


TENDER ROOT और OPEN MARKET के जरिए कितने करोड का बायबैक संभव

13 दिसंबर को होगी कंपनी की बैठक, लिया जाएगा बड़ा फैसला
 

Kharikhari News Desk: पेटीएम की पैरंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ने शेयर बायकाट करने का फैसला किया है। आने वाले 13 दिसंबर को कंपनी की बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा। हालांकि कंपनी इस बात की ऑफिशियल घोषणा पहले ही कर चुकी है कि कंपनी शेयर के बाय बैक पर विचार कर रही है। Company की मानें तो मैनेजमेंट का ये कहना है कि बाय-बाय यहां शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। शेयरधारकों को देखते हुए ही कंपनी यह फैसला लेना चाहती है और इस मुद्दे पर विचार कर रही है। इस बाय बैक ऑफर में कंपनी द्वारा कितने करोड़ रुपए के शेयरों का बाय-बाय किया जा सकता है इस पर जानते हैं एक रिपोर्ट। 

Pytm


कितने करोड़ का हो सकता है बायबैक:

पेटीएम की वित्तीय स्थिति की बात करें तो कंपनी के पास 9182 करोड रुपए का कैश है। नेटवर्क 13564 करोड रुपए है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी टेंडर रूट के जरिए 3391 करोड़ रुपए का बाय बैक कर सकती है। हालांकि मार्केट के जरिए 2035 करोड रुपए का बाय बैक ही संभव है। गौरतलब है कि पिछले 1 महीने में पेटीएम का शेयर 21% गिर गया है। जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर करीब 62.07% गिर चुके हैं।

National

Politics