सस्ते में लांच कर सकता है POCO अपना यह स्मार्टफोन, लीक्स में हुआ इन गजब फीचर्स का खुलासा, फीचर्स जान झूम उठेंगे आप

 | 
POCO can launch this smartphone cheaply

 Poco C50 : फेस्टिवल सीज़न चल रह है जिसको लेकर हर कोई न कोई  कंपनी अपना एक से एक बढ़कर दमदार स्मार्टफोन बाजार में पेश कर रही है। वहीं अब चीनी कंपनी भी अपना एक गजब स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन का नाम कंपनी ने POCO C50 रखा है। वहीं आपको  बता दें कि यह स्मार्टफोन लांच होने से पहले इसके फीचर्स का लीक्स में खुलासा  हो चूका है। चलिए आईये जानते है इसके संभावित फीचर्स के बारे में।  

Poco C50 के संभावित फीचर्स

Poco C50 के संभावित फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले देखने को  मिल सकता है। इसी के साथ MdiaTek Heli A22 Processior जोड़ा जा सकता है। इसको Android 12 Go Edition दिया जा सकता है। वहीं इसमें आपको  ड्यूल सिम मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें आपको फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सिल का देखने को मिल सकता है। वहीं बैक कैमरे के बारे में बातये  तो इसमे 8 मेगापिक्सल का हो सकता है।  

5000mAh की होगी  दमदार बैटरी  

वहीं गेमिंग के दीवानों के लिए इसमे गजब  बैटरी दी जा सकती है। लीक्स में पता चला कि Poco C5 में बैटरी 5000mAh जोड़ी जा सकती है। इसी के साथ कंपनी 10w फ़ास्ट चार्जिंग जा फीचर्स भी दिया है। यह  स्मार्टफोन 4G में पेश हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई अन्य सभी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 10000 रुपए हो सकती है। वहीं आपको बता दें इस स्मार्टफोन के ये सभी फीचर्स रिपोर्ट के मुताबिक है , कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook 

 

 
  
 

National

Politics