Oppo ने Oppo Reno 8 Pro Dragon Edition किया लांच, बाकि कंपनियों के छूटे पसीने...
Oppo Reno 8 Pro Dragon Edition Launch : चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी ओप्पो ने हाल ही में वार्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर अपने रेनो 8 प्रो 5 जी का एक विशेष एडिशन लॉन्च किया है। रेनो 8 प्रो का ड्रैगन लिमिटेड एडिशन एक्सक्लूसिव हाउस ऑफ ड्रैगन थीम्ड एक्सेसरीज के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में गजब फीचर्स शामिल किये है। चलिए आईये जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल्स....
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Oppo Reno 8 Pro Dragon Edition Launch: रेनो 8 प्रो के ड्रैगन लिमिटेड एडिशन में 120 हर्ट्ज की ताज़ा दर के साथ 6.7-इंच FHD AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा, डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है। डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 मैक्स एसओसी द्वारा संचालित है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है और बॉक्स से बाहर Android 12-आधारित ColorOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके अतिरिक्त, रेनो 7 सीरीज़ की तुलना में रेनो 8 सीरीज़ में 2.2 गुना बड़ा वेपर कूलिंग चेंबर है।
यह भी पढ़ें : iQOO 11 Series Launch : 200W चार्जिंग और 50MP कैमरे वाले नए स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत जान लोग बोले- OMG इतना सस्ता...
कैमरे से हो जायेगा इश्क़
इसी के साथ कैमरे की बात करें तो इसमे ओप्पो का हैंडसेट 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 8MP IMX355 अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP Sony IMX709 सेंसर है। दिलचस्प बात यह है कि ओप्पो डिवाइस MariSilicon X NOU के साथ आता है। कंपनी का इन-हाउस NPU लो-लाइट 4K वीडियो क्वालिटी बढ़ाने का दावा करता है और 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग सक्षम करता है।
यह भी पढ़ें : Xiaomi ने मार्किट में उतारे अपने Buds 4 Earbuds, एक बार चार्ज करने पर चलेंगे इतने दिन....
गजब बैटरी
Oppo Reno 8 Pro में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक SuperVOOC चार्जर सिर्फ 11 मिनट में बैटरी को 50 फीसदी तक चार्ज कर सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट से लैस है और कनेक्टिविटी के लिए 5G, ब्लूटूथ और जीपीएस का समर्थन करता है। स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 कस्टम स्किन पर चलता है।
Oppo Reno 8 Pro Dragon Edition Launch
यह भी पढ़ें : iPhone 13 पर बंपर छूट! 69,900 का फोन 29,900 रुपये में खरीदने का तगड़ा अवसर..
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर
यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Connect with Us on | Facebook