लूट लो कभी नहीं आएगा ऐसा मौका ! Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में की भारी कटौती, अभी खरीदने का गजब मौका

 | 
Oppo F21 Pro is getting cheap price

Oppo F21 Pro : अगर आप कोई गजब स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे तो आपके लिए एक शानदार मौका है कयुँकि Oppo कंपनी ने अपने Oppo F21 प्रो के दाम काफी सस्ते कर दिए है, जानकारी के अनुसार कंपनी ने  Oppo F21 Pro की कीमत पहले 22,999 रुपए रखी हुई थी। वहीं अब कंपनी इसकी कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। जिससे अब यह 21,999 उपलब्ध है।  

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

Oppo F21 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo F21 Pro में 6.43-इंच की फुल HD+डिस्प्ले  जोड़ी गई है। वहीं इसमें 1080x2400 पिक्सल रेज्योलूशन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। Oppo F21 Pro में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट  जोड़ा गया है। यह कॉस्मिक ब्लैक औऱ सनसेट ब्लैक कलर ऑप्शन में  आता है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो इसमे 8GB रैम दी गई है। स्माटर्टफोने में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई गई। इसमें आपको ड्यूल सिम दिया गया है और इस के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!

कैमरा और बैटरी 

स्मार्ट फ़ोन का कैमरा 64MP का दिया गया है। इसके अगले कमरे की बात करे तो इसमे 16MP का कैमरा जोड़ा गया है। इसी के साथ ही इसकी बैटरी के बारे मैं बात करे तो कंपनी ने 4500mAh दी गई है, जिससे यह 33W फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करता है।  

यह भी पढ़ें : नहीं होगा यकीन! यह SAMSUNG का रेफ्रीजिरेटर मिल रहा आधी कीमत पर, इस दिवाली होगी भारी बचत\

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook 

 
 

National

Politics