Nothing Ear Stick: Nothing करने जा रह अपना जबरदस्त प्रोडक्ट लॉन्च, डिज़ाइन देखकर चौंक जाएंगे आप
Nothing Ear Stick: Carl Pei की कंपनी जल्द ही अपना एक नया प्रोडक्ट मार्किट में उतारने की तैयारी में है। कंपनी आने वाले कुछ दिनों में Nothing Ear Stick ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स को लांच करेगी। वहीं कंपनी ने इसकी लॉन्च की तारिक का भी खुलसा कर दिया है। कंपनी बातया कि यह 26 अक्टूबर को मार्किट में एंट्री लेगी।
बाकि एयरबर्ड्स जैसा नहीं
Nothing Ear Stick पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है । लीक्स में इसकी डिटेल्स का खुलासा हो चूका है। जानकारी के मुताबिक यह एक लिपस्टिक के जैसा दिखाई देता है। वहीं इसकी लुक बाकि एयरबर्ड्स की जैसी नहीं है। इसकी डिज़ाइन की और ध्यान दे तो इसका डिज़ाइन एक ट्यूब के जैसा है।इसकी कीमत की बात करें तो फिलहाल कीमत को लेकर खुलासा नहीं हुआ है। वहीं इसे पहले कंपनी ने अपना एक Nothing Ear लांच किया था। वहीं इसक प्राइस मार्किट में 7,199 रुपये है।
यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!
यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद
यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook