Nokia ने लॉन्च किया सस्ते दाम में अपना ये Tablet, डिज़ाइन के हो जायेंगे आप दीवाने, देखें

 | 
Nokia T10 Tablet LTE Launched in India

Nokia T10 Tablet LTE: Nokia ने मार्किट में  Nokia T10 Tablet LTE कर दिया है। कंपनी ने Nokia T10 Tablet LTE को बेहतरीन फीचर्स से लेस किया  है।इसमें जबरदस्त फरफॉमस देने वाली बैटरी लगाई गई है। इसी के साथ इसमे 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। चलिए आईये जानते है इसके स्टेप बाय स्टेप फीचर्स....   

Nokia T10 Tablet LTE Specifications और बैटरी 
 
इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो यह टेबलेट Realme Pad, Redmi Pad, Moto Tab G62,को टक्कर रहा है। इसमें कंपनी ने 8 इंच के एलसीडी डिस्प्ले दी है। टैबलेट में  8MP सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है। वहीं इसका अगला  कैमरा 2MP का  दिया गया है। यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज  के साथ आता है। सॉफ्टवेयर-वार, टैबलेट एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलता है और 2 साल के ओएस अपग्रेड और 3 साल के मासिक सुरक्षा अपडेट प्राप्त करने की गारंटी है। टैबलेट 5,250mAh की दमदार  बैटरी और 10W चार्जिंग है।  

Nokia T10 Tablet LTE Price In India

Nokia T10 Tablet LTE  की कीमत की  और ध्यान दें तो यह 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 13,799 रुपये है रखी गई है। यह 15 अक्टूबर से अमेजन खरीदने के लिए शुरू होगा।  

यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics