Mercedes Benz EQB EV SUV: मर्सिडीज एसयूवी के फीचर्स उड़ा देंगे होश, टेस्टिंग में दिखा- चुराने वाला डिज़ाइन

 | 
Mercedes Benz EQB EV SUV to be launched soon

Mercedes Benz EQB EV SUV: लोगों को तगड़े फीचर्स वाली गाड़ियां को बेसब्री से इंतजार लगा रहता है। वहीं मार्किट में एक के बाद एक कार स्टाइलिश डिज़ाइन और गजब फीचर्स के साथ एंट्री मारती हैं। जिससे  लोगों के प्रति इनका क्रेज बढ़ता रहता है। वहीं अब लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज अपनी नई बेंज EQB को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

इसी के साथ इसके काफी लीक्स का भी खुलासा हो गया है। आपको बता दें कि देश में यह मर्सिडीज का तीसरा इलेक्ट्रिक वाहन होगा। कंपनी ने इसका नाम Mercedes Benz  EQB रखा है। इसकी टेस्टिंग भी कर ली गई और टेस्टिंग के दौरान इसक डिज़ाइन सामने आया है।आईये आपको बताते इसकी खासियतें.....

यह भी पढ़ें : मार्किट में धूम मचाने आई komaki की इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ इतने कम देने होंगे रुपए

Mercedes Benz EQB के डिज़ाइन और फीचर्स 

Mercedes Benz EQB EV SUV to be launched soon

आगामी मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी कार निर्माता के जीएलबी एसयूवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस SUV में Mercedes का सिग्नेचर EQ ग्रिल है जो ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है, जिसके बीच में लोगो  दिया है।दोनों ओर से हेडलाइट्स एक पट्टी के साथ जुड़ी हुई हैं जो फ्रंट ग्रिल पर चल रही है और इसे इसके ICE समकक्ष से अलग करती है। पीछे की तरफ थीम को जारी रखते हुए दो टेल लैंप भी जुड़े हुए हैं।

EQB में दो 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले मिल सकते है। वहीं इसी के साथ नई मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी सात-सीटर होगी सकती है। (Mercedes Benz EQB EV SUV) नया ईक्यूबी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, वॉयस कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, पैनोरमिक रूफ, पावर्ड सीट्स, ब्रेक असिस्ट, क्रॉसविंड असिस्ट, 7 एयरबैग्स, ब्रेक एनर्जी रीजेनरेशन, और सराउंड व्यू जैसी सभी घंटियों और सीटी के साथ आएगा।  

 यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!

Mercedes Benz EQB की बैटरी 

लीक्स में खुलासा हुआ है कि मर्सिडीज-बेंज EQB 66.7 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो मर्सिडीज-बेंज 407 किमी की WLTP रेंज का दावा करता है। (Mercedes Benz EQB EV SUV) डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 32 मिनट में बैटरी पैक को 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 11 किलोवाट एसी चार्जर को पूरी तरह चार्ज करने में 5 घंटे 45 मिनट लगते हैं और 7.4 किलोवाट एसी चार्जर 9 घंटे से थोड़ा अधिक समय में चार्ज करता है।

 लॉन्च,कीमत और इंजन 

Mercedes Benz EQB में इंजन की बात करें तो इसमे दो इंजन विकल्प मिल सकते है जिसमें EQB 300 और EQB 350 मौजूद हैं। (Mercedes Benz EQB EV SUV)  जानकारी के अनुसार मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी को भारत में अगले महीने उतारा जा सकता है। वहीं इसकी डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में होगी। इसकी कीमत की बात करें तो यह 80 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।  

यह भी पढ़ें : नहीं होगा यकीन! यह SAMSUNG का रेफ्रीजिरेटर मिल रहा आधी कीमत पर, इस दिवाली होगी भारी बचत

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

Connect with Us on | Facebook

National

Politics