मार्किट में धूम मचाने आई komaki की इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ इतने कम देने होंगे रुपए

Electric Cruiser Bike Komaki : इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ रहा है। मार्किट में आये दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़िया लांच हो रही हैं । इसी के साथ आपको बता दें komaki इलेक्ट्रिकल व्हीकल ने भारत में एक दमदार क्रूजर बाइक को लॉन्च कर दी है। वहीं आप इस फेस्ट्रीवल के सीज़न में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्लांन बना रहे है आपके लिए यह गजब साबित हो सकता है। इसी के साथ कंपनी इसको तीन कलर के साथ पेश किया है। यह कलर रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक मौजूद। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी कीमत 1,68,000 रूपये रखी है।
यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद
ये है धांसू फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमे चौड़े हेंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक पर शाइन वाले क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले जोड़ी गई है। डुअल स्टोरेज बॉक्स से लैस किया है। इसके अलावा, मोटरबाइक के रेक्ड वाइड हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जोड़े गए है।
इसी के साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए बैक्रेस्ट का विकल्प मिलता है। इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कोमाकी में 4-किलोवाट बैटरी पैक के साथ 4,000-वाट मोटर मिलता है। इस के साथ यह एक बार चार्ज में 140 KM की रेंज देगी।
यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook