KTM 1290 Super Duke R: KTM Duke की नई सुपर बाइक जल्द आ रही धूम मचाने, टेस्टिंग के दौरान दिखा- दिल चुराने वाला लुक

 | 
KTM 1290 Super Duke R to be launched soon

KTM 1290 Super Duke R : मार्किट में गाड़ियां का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। मार्किट में आये दिन एक से बढ़कर एक गजब गाड़िया और बाइक्स लांच हो रही हैं। इसी के साथ स्पोर्टी बाइक बनाने वाली कंपनी KTM जल्द ही अपनी एक नई सुपर बाइक को मार्किट में उतार सकती है। आपको जानकारी दें दे कि इसकी टेस्टिंग भी कर ली गई है। वहीं इसकी टेस्टिंग के दौरान नया लुक सामने आया है। कंपनी के मुताबिक यह बाइक नई जरनेशन की होगी और इसमे काफी गजब कॉस्मेटिक अपडेट्स आएंगे। कंपनी ने इसका नाम KTM 1290 Super Duke R रखा है।  

KTM 1290 Super Duke R to be launched soon

यह भी पढ़ें : मार्किट में धूम मचाने आई komaki की इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ इतने कम देने होंगे रुपए

KTM 1290 Duke R का इंजन और लुक 

स्पाई तस्वीरों में देखने के अनुसार इसमे गजब डिज़ाइन दिखने को मिल सकता है। (KTM 1290 Super Duke R) इसके फ्यूल टैंक  एरिया अपने बेस मॉडल की तुलना के मुताबिक  बेहतर बड़ा दिया गया है और नए एक्सटेंशन के साथ दिखाई देता है। इसी के साथ  इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, छोटा नंबर प्लेट होल्डर, हॉलो हेडलाइट डिजाइन, प्रोजेक्टर लाइटें  भी देखने को मिलेगी। वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसमे इंजन के केसिंग में कोई अंतर नहीं देखने को मिल सकता है।

KTM 1290 Super Duke R to be launched soon

 यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!

KTM 1290 Super Duke R : यह 1308cc LC8 V-twin द्वारा शुरू किया है जो 180PS और 140Nm का उत्पादन करेगा अंडरपिनिंग्स पूरी तरह से समायोज्य WP USD और मोनोशॉक बनी हुई हैं, (KTM 1290 Super Duke R) जबकि 1290 सुपर ड्यूक आर को बरकरार रखेगी। वहीं अब इसके लॉन्चिंग के सवाल पर बात करें तो इसको 2023 की मार्च में उतारा जायेगा।  इसके बाद फिर इसे भारतीय मार्किट में कुछ टाइम बाद पेश किया जा सकता है।  

यह भी पढ़ें : नहीं होगा यकीन! यह SAMSUNG का रेफ्रीजिरेटर मिल रहा आधी कीमत पर, इस दिवाली होगी भारी बचत

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

Connect with Us on | Facebook

 
 
 

National

Politics