मार्केट में गदर मचाने आया LCD राइटिंग पैड, कीमत 250 रुपये से भी कम, फीचर्स जान चौंक जाओगे आप

Generic Digital LCD Writing Tablet : बाजार में अपने एक बढ़कर एक महंगे टेबलेट देखंगे होंगे जिस पर आप के स्टाइल्स पेन के माध्यम से आप इस पर राइट भी कर सकते हैं। इनकी कीमत बातये तो यह मार्किट में काफी दामों में उपलब्ध होते है। इन पैड पर लिखने का अपना अलग ही मजा होता है, इसी के साथ यह पेपर भी बचाते है। परन्तु इनका बजट लोगों को रास नहीं आता है, वहीं इसी मद्देनजर रखते हुए हम आपको के एक गजब डिजिटल राइटिंग पैड के बारे में बताते है जिसकी कीमत भी बेहद कम है और गजब तरीके से काम भी करेगा। आईये जानते है
यह भी पढ़ें: Diwali 2022 : त्योहारों पर दूध-मावे खरीदते समय रहें चौकन्ने, ऐसे पहचाने असली है या नकली
कौन सा है ये राइटिंग पैड
वहीं इस राइटिंग पैड का नाम बातये तो इसका Generic Digital LCD Writing Tablet है। इसे आप आसानी से अमेजन से खरीद सकते हैं। राइटिंग पैड अपने आप में काफी हल्का है, जिसका वजन सिर्फ 90 ग्राम है और इसे कोई भी बैग में पैक कर सकता है या बिना किसी समस्या के इसे इधर-उधर ले जा सकता है। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिनके घर में बच्चे हैं या वे ऊर्जा बचाना चाहते हैं और समग्र कागज कचरे को कम करना चाहते हैं। इस पर लिखा भी जा सकता है और उसे रिमूव भी किया जा सकता है. ऐसे में यूजर्स को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में ये किफायती कीमत में उपलब्ध है।
जानिए इसकी कीमत
बता दें कि आपको यह बेहद सस्ते दाम में अमेजन पर सिर्फ 233 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको एक सेल दिया गया है जो काफी हफ्तों तक चलता रहेगा। इसमें जो लिखा जाता है वो सूरज की रौशनी में भी विजिबल होती है, इसे आप आसानी से देख सकते हैं और इस आप कही बहार ले जाकर में भी इसका प्रयोग कर सकते है। अगर आप भी इसे खरीदा चाहते हैं तो ये आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है।
Read More: MSP Hike: किसानों के लिए दिवाली से पहले तोहफा, इन फसलों की MSP में बढ़ोतरी, जानिए
यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद
Connect with Us on | Facebook