Flipkart Big Dussehra Sale में Nothing Phone 1 स्मार्टफोन पर मिला रहा बिग डिस्काउंट, आज आखिरी मौका!

Flipkart पर Big Dussehra Sale चल रही है। वहीं आज इस सेल का आखिरी दिन है। अगर आप कम बजट का बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में है तो आप यहाँ सही जगह आये है। हम आपको बतायेंगे कि कम बजट में गजब फीचर्स वाला शानदार स्मार्टफोन आपके लिए कौन सा सही रहेगा। Big Dussehra Sale पर आप Nothing Phone 1 को अपना बना सकते है। इस सेल हर स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। सेल में यह स्मार्टफोन 26,999 रुपए में मिल रहा है। यह सेल 5 अक्टूबर से शुरू हुई थी और आज 8 अक्टूबर को इसका आखिरी दिन है।
Nothing Phone 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone 1 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं सेल में यह आपको 26,999 रुपए में मिल रहा है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें ƒ/1.88 अपर्चर के साथ 50 एमपी सोनी IMX766 का अल्ट्रा वाइड प्राइमरी सेंसर है और इसका दूसरा कैमरा ƒ/2.45 अपर्चर के साथ 50 एमपी सैमसंग JN1 सेंसर है। कैमरा फीचर्स में OIS और EIS इमेज स्टेबलाइजेशन, एचडीआर और स्लो-मो (120 fps)शामिल हैं। सेल्फी के लिए 16MP सोनी IMX471 सेंसर है।
इसमें आपको 6.55-inch की Full HD+ OLED स्क्रीन मिलेगी। डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और इसकी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास इस्तेमाल किया गया ह। इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ अत है। बैटरी की और ध्यान दे तो यह 4500 mAh की बैटरी के साथ 33W PD3.0 वायर्ड चार्जिंग, डुअल चार्जिंग सपोर्ट के साथ 15W क्यूई वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को जोड़ा गया है।