Discounts on Tecno Pova 4 : 14,499 वाले स्मार्टफोन को मात्र 349 रुपए में खरीदने का गोल्डन चांस, ऑफर खत्म होने से पहले अभी करलें आर्डर...

Discounts on Tecno Pova 4 : अगर आप कोई कम बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए हम ऐसा स्मार्टफोन लेकर आए है जिसकी पहले से ही कम कीमत है। साथ में उसपर गजब डिस्काउंट दिया है। यह स्मार्टफोन Tecno Pova 4 है। यह कई दिन पहले भारत में ऑफिशियल हो चुका है। भारत में यह आज से बिक्री के लिए शुरू हो चूका है।
यह भी पढ़ें : iQOO 11 Series Launch : 200W चार्जिंग और 50MP कैमरे वाले नए स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत जान लोग बोले- OMG इतना सस्ता...
आपको बता दें कि फोन अमेजन और जियोमार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने स्मार्टफोन में Helio G99 प्रोसेसर, 6000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का शानदार कैमरा होगा जोड़ा है। इसकी कीमत फ़िलहाल 14,499 रुपये है परन्तु अमेजन पर इस पर काफी डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए आईये जानते है इसके डिस्काउंट के बारें में ....
Tecno Pova 4 Offers & Discounts
आपको बता दें कि अमेजन पर Tecno Pova 4 11,999 रुपये बिक रहा है। वहीं अगर HDFC बैंक कार्ड से फोन को खरीदेंगे तो आपको 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। जिसके बाद फोन की कीमत 10,999 रुपये रह जाती है। वहीं इसके आलाव इस पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है जिसमें 10,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर देखने को मिल रहा है। अगर आप पुराना स्मार्टफोन बदलोगे तो आप इस ऑफर का लाभ ले सकते है। इस भारी ऑफर के बाद आप इस फोन मात्र 349 रुपये में आर्डर सकते है। वहीं आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन दो कलर में मौजूद है।
यह भी पढ़ें : Xiaomi ने मार्किट में उतारे अपने Buds 4 Earbuds, एक बार चार्ज करने पर चलेंगे इतने दिन....
यह भी पढ़ें : iPhone 13 पर बंपर छूट! 69,900 का फोन 29,900 रुपये में खरीदने का तगड़ा अवसर..
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर
यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Connect with Us on | Facebook
Discounts on Tecno Pova 4