इस गीजर पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, गीजर ऑन करते ही चुटकियों में होगा पानी गर्म, जानिए फीचर्स

 | 
Bumper Discount on Candes 10L Instant Water Geyser

Candes 10L Instant Water Geyser : गर्मियों का मौसम लगभग जा चूका है। वहीं ज्यादातर लोग लगभग सर्दियों के सीज़न में नाहने से दूर भागते है। वहीं आप कोई गीजर लेने का प्लान बना रहे है, अब यह फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है जिसके दवारा आप सस्ते दाम में बेहतरीन गीजर आप अपने घर ले जा सकते है। वहीं आपको एक गजब 10 लीटर वाले  इंस्टेंट गीजर के बारे में बताने जा रहे है।  इस गीजर पार गजब ऑफर देखने को मिल रहा है। आईये जानते है इसके  बारे स्टेप बाय स्टेप .....  
  
यह Candes 10L Instant Water Geyser है। वहीं आपको बता दें कि आप इस गीजर का स्विच करके काफी देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कड़कड़ाती ठंड में भी आपको  इसमें नहाने के लिए खौलता पानी देखने को मिलेगा।    

ऐसे ले जाएं भारी डिस्काउंट पर अपने घर 

वहीं Candes 10L Instant Water Geyser की असली कीमत की बात  करें तो इसकी बाजार में कीमत 6,299 रुपये  रखी गई है। फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में पर तगड़ा डिस्काउंट देखने को मिल रह है। सेल में इस गीजर पर 37 प्रतिशत का डिस्काउंट चल रह है। डिस्काउंट ऐड करके इस गीजर की कीमत लगभग 3,915 रुपए हो जाएगी। इसी के साथ एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर इस पर 5 प्रतिशत की भी छूट मिल रही है। वहीं यह ईएमआई पर भी उपलब्ध है।  

Candes के Instant Geyser के फीचर्स 

Candes 10L Instant Water Geyser के फीचर्स की बात करें तो यह Instant Geyser 10 लीटर है। इसमें एड्जस्टेबल थर्मोस्टैट का फीचर्स जोड़ा गया है। इस गीजर को 8 बार की प्रेस्सर रेटिंग दी गई है। हाई-राइज बिल्डिंग के ज्यादा बेहतरीन है। इसको लगभग 230 पावर की जरुरत होती है।  इसी के साथ कंपनी ने इस गीजर पर 2 वर्ष की भी वारंटी दी गई है।

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics