BYD बनी सबसे सुरक्षित कार, यूएसवी की बुकिंग शुरू, खरीदने से पहले जान लीजिये ये फीचर्स

 | 
BYD Atto 3 Safest Electric Car Bookings Open

BYD Atto 3 Electric Car : अग्रणी न्यू एनर्जी व्हीकल निर्माता कंपनी BYD ने भारत में  इलेक्ट्रिक कार ATTO 3 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसमें अधिक बेहतर फीचर्स दिए है। आने वाले दिनों के भीतर यह सेफ्टी को लेकर भी Tata-Mahindra को टक्कर दे सकती है। 521 किमी की लंबी दूरी के साथ सुरक्षित देखा गया है। Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी चार कलर में उपलब्ध होगी।

यह Boulder Grey, Parkour Red, Ski White and Surf Blue है। आपको बता दें कि BYD अगले साल इलेक्ट्रिक एसयूवी की 15,000 यूनिट बेचने का इरादा रखता है।   ब्रांड के वर्तमान में भारत के 21 शहरों में 24 शोरूम हैं और इसका लक्ष्य 2023 के अंत तक कम से कम 53 आउटलेट तक का लक्ष है। 

BYD Atto 3 Electric Car एसयूवी के फीचर्स 

कंपनी BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी  कार में स्टैंडर्ड रूप से 7 एयरबैग, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर, ISOFIX एंकरेज और एडीएएस जैसे फीचर्स  को जोड़ा है। इस  इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट, स्पीड असिस्ट सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल मौजूद है। क्रैश टेस्ट रेटिंग इसके लेफ्ट-हैंड ड्राइव और राइट-हैंड ड्राइव, दोनों वेरिएंट के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत अगले महीने सामने आएगी पर्दे को Byd-ota 3 की कीमत से नहीं उठाया गया है। दरअसल इसे 50,000 रुपये का टोकन पैसा देकर बुक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics