BSNL Launched Two Prepaid Plans : आ गए दो पैसा वसूल BSNL Plans, 90 दिन तक रोज 2GB डेटा, गेम्स और OTT बेनिफिट, जानिए फुल डिटेल्स
BSNL Launched Two Prepaid Plans : BSNL ने अपने ग्राहक के लिए पोर्टफोलियो में दो जबरदस्त प्रीपेड प्लान ऐड किये है। ये प्लान कंपनी ने उन ग्राहक के मद्देनजर रखते हुए लॉच किये है जो अधिक डेटा खर्च करते हैं। यह नए 269 रुपये और 769 रुपये के पैक हैं। चलिए आइये आपको इन दोनों प्लान के बारे में अच्छे से जानकारी उपलब्ध करवाते हैं......
BSNL 269 Plan
BSNL 269 Plan की बात करें तो इसमें आपको रोजाना 2GB के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS देखने को मिलेंगे। (BSNL Launched Two Prepaid Plans) इसके अलावा आपको फ्री कॉलरटोन्स भी मिलेगी। वहीं Eros Now एंटरटेनमेंट, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, एरेना गेम्स जैसे कई अन्य लाभ भी मिलेंगे।
BSNL 769 Plan
BSNL 769 Plan की बात करें तो आपको इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और साथ रोजाना 100 SMS मिलेंगे। (BSNL Launched Two Prepaid Plans) इतना ही नहीं इसमें वे सभी बेनिफिट्स भी ऐड हैं जो 269 रुपये के प्लान के साथ मिल रहे हैं। बता दें कि इस प्लान के साथ 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। रोजाना 2 जीबी डेटा के हिसाब से यह प्लान आपको कुल 180 जीबी डेटा दे रह है।
यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!
यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद
यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook