Haryanvi song: नीला लहंगा पहने इस लड़की ने छत पर मचाया हंगामा, डांस में सपना चौधरी को भी छोड़ा पीछे

 | 
CA
सपना चौधरी का गाना 'छाती के लागे रहिए ताबीज बना लू ताने...' इस वक्त हर जगह ट्रेंड कर रहा है। रीलें जोरों से बनाई जा रही हैं. हर कोई इस गाने पर अपने-अपने अंदाज में डांस कर रहा है.

नीलू मौर्य नाम की लड़की ने छत पर 'छाती के लगे रहे ताबीज बना लू तने...' पर धमाकेदार डांस किया है. उनके इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. नीला लहंगा पहने ये लड़की सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

इसके डांस स्टेप्स भी कमाल के हैं. अगर आप किसी फंक्शन में इस गाने पर डांस करना चाहते हैं तो आपको नीलू मौर्य का वीडियो जरूर देखना चाहिए. आप उनके डांस के कायल हो जाएंगे.

National

Politics