PUNJAB : SINGER SIDHU-MOOSEWALA का तीसरा SONGआज हुआ रिलीज, 'मेरा नाम' क्या आपने सुना ?

गाने में रैपर बरना बॉय के बोल भी शामिल-
मर्डर के बाद ये तीसरा गाना-
चंद मिनटों में MILLION VIEWS !
KHARIKHARI NEWS DESK : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला एक ऐसे युवा कलाकार थे जो करोडो युवा के दिलों में राज करते थे और हमेशा करते रहेंगे... ये हम नहीं बल्कि उनके गाने 'मेरा नाम' पर आए MILLION VIEWS कह रहे है.. गौर हो कि सिद्धू का बीते 29 मई को कत्तल कर दिया था लेकिन वो आज भी करोड़ो युवाओं के दिलों में राज करते है...
चंद मिनटों में कई व्यूज :
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज हुआ गाना छह मिनट में ही हिट हो गया। दो घंटे में इस गाने को 22 लाख लोगों ने देखा। रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही इस गाने को हिट घोषित कर दिया गया। इस गाने को अब तक 1 करोड़ 81 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। खास बात ये भी है कि सिद्धू मूसेवाला के इस आखिरी गाने को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
पहले ये SONG किया था रिलीज :
सिद्धू अपने इस आखिरी गाने के जरिये पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे एसवाईएल के मुद्दे को हवा दे गए। गाने में सिद्धू ने कृषि कानूनों को लेकर शुरू हुए किसान आंदोलन और लाल किले का भी जिक्र किया है। 4 मिनट 9 सेकेंड के इस गाने के बोल पंजाब के पानी और उससे जुड़े दूसरे मुद्दों के ईर्द-गिर्द घूमते हैं. गाने के लिरिक्स को देखें तो इसमें पंजाब-हरियाणा के बीच बहुचर्चित सतलज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर हुए विवाद का जिक्र किया गया है।
पहले दो गीत भी हुए थे HIT :
इससे पहले मूसेवाला की हत्या के 26 दिन बाद एसवाईएल गीत रिलीज किया गया था। यह गाना भी छह मिनट में ही हिट हो गया। दो घंटे में इस गाने को 22 लाख लोगों ने देखा था। हालांकि बाद में इसे यूट्यूब से हटा दिया गया था। मूसेवाला की मौत के बाद इस गीत को उनके आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से रिलीज किया गया था।
पिछले साल 29 मई को हुई थी हत्या :
पिछले साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत से एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की सरकार ने उनकी सुरक्षा कम कर दी थी। मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी।