Board Exam Preparation: बोर्ड एग्जाम में न करें ये गलतियां, आएंगे पूरे नंबर
Khari Khari, News Desk(Neha Dhiman): Board Exam Preparation: सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम कुछ समय बाद शुरू हो जायेंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि एक तय स्ट्रेटजी से पढ़ाई करके एग्जाम में अच्छे नंबर लिए जा सकते है. जो प्रश्नपत्र हल करने में काफी मददगार साबित होगी. कुछ कॉमन मिस्टेक्स जो ज्यादातर स्टूडेंट्स करते हैं. अगर आप ये गलतियां न करें तो बोर्ड परीक्षा में आप अच्छे नंबर पा सकते हैं. आइए जानते हैं वो कॉमन मिस्टेक्स -
मार्किंग स्कीम से करें तैयारी
अक्सर छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय मार्किंग स्कीम नहीं समझते.आपको तैयारी करते वक़्त पता होना चाहिए कि किस तरह के प्रश्न कितने नंबर के क्राइटेरिया में पूछे जाते हैं. उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए.
बदले हुए सिलेबस की जानकारी
सीबीएसई बोर्ड में हर साल सिलेबस में कुछ न कुछ बदलाव होता रहता है. छात्र यह नहीं पता करते कि सिलेबस में क्या बदलाव आये है. सैम्पल पेपर्स से करके उन्हें बहुत सी चीजें समझ आ जाएंगी.
पैनिक होना
तैयारी करते वक़्त बहुत से छात्रों का कहते हैं कि वो जिन सवालों में उलझे हैं अभी भी वो उन्हीं खास चेप्टर, टॉपिक या प्रश्नों को देखकर नर्वस हो जाते हैं. ये नर्वसनेस एक अलग तरह का पैनिक क्रिएट करता है. इससे उनकी दूसरे सवालों को हल करने की प्रदर्शन क्षमता भी प्रभावित होती है. इसलिए उन्हें सबसे लास्ट में अटेंप्ट करें.
समय का ख्याल न रखना
छात्रों को टाइम टेबल बनाकर तैयारी करते हैं. जब आप तैयारी कर रहे हो तो आपको पता होना चाहिए कि आपको किस टॉपिक को कितना समय देना है. परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र हल करते समय इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए. कुछ लोग लांग आंसर(Long Answer) जैसे सवालों में कुछ ज्यादा ही टाइम खर्च कर देते हैं.
शॉर्ट नोट्स बनाकर रिविजन करना
कई यूपीएससी टॉपर्स अपनी स्ट्रेटजी में बताते हैं कि वो रिविजन के टॉपिक्स को बहुत शॉर्ट नोट्स बनाकर उन्हें दोहराते थे. वो कठिन विषयों का चुनाव करके उनके प्वाइंटर्स बनाकर तैयारी करते थे. घर में एक बोर्ड में उन शॉर्ट नोट्स चिपकाकर उन्हें देख लिया करते थे.
Read More: Haryana News: विधायकों की शिकायत पर CM मनोहर ने मंत्रियों के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन