Haryana News: विधायकों की शिकायत पर CM मनोहर ने मंत्रियों के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन
सचिवालय में नियमित तौर पर गृह मंत्री अनिल विज ही आते है: विधायक
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी मत्रियों को सचिवालय में दो दिन बैठने के आदेश दिए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी मंत्री अपने घर से कार्य नहीं करेगा। विधायकों ने CM से शिकायत में कहा था कि मंत्री सचिवालय में नहीं बैठते। यह आदेश मुख्यमंत्री ने इसलिए दिए है ताकि मंत्री न केवल जनता को बल्कि विधायकों को भी उपलब्ध रहें। CM मनोहर ने विधायकों को सलाह देते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर खुद का आकलन करें। मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में विधायकों ने मंत्रियों के सचिवालय में न बैठने के मुद्दे को उठाया है।
बैठक के दौरान विधायकों ने कहा
बैठक के दौरान विधायकों ने कहा कि सचिवालय में नियमित तौर पर गृह मंत्री अनिल विज ही आते है। ये सचिवालय में करीब 3 बजे बैठते हैं। बता दें कि इससे पहले वह अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनते हैं। इनके अलावा केवल एक-दो मंत्री ही कभी-कभी सचिवालय आते हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की जरूरत: CM
मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा है कि जिन विधायकों की ड्यूटी आदमपुर चुनाव में लगी है केवल वहीं विधायक वहां जाएं। अन्य विधायक अपने इलाकों में जाकर लोगों से सीधी बातचीत करें। पंचायत चुनाव से जुड़ी लोगों की समस्याओं का निपटारा करें। वहीं CM ने विधायकों को सलाह देते हुए कहा, वह सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को गणना को बढ़ाएं। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की आवश्यकता है।