हरियाणा में एनिवर्सरी पर मर्डर, वजह जानकर खिसक जाएगी जमीन

khari khari news
 | 
murder on aniversary

Haryana News: हरियाणा के हिसार में एक साल पहले लव मैरिज करने वाली युवती की मैरिज एनिवर्सरी के दिन संदिग्ध हालात में मौत हो गई। 

पति ने युवती के परिजनों पर हत्या कर शव को खुर्दबुर्द करने की नीयत से संस्कार करने के आरोप लगाए हैं। 

सूचना पाकर पुलिस श्मशान घाट भी पहुंची। फिलहाल पुलिस इस बारे में ज्यादा कुछ बताने को तैयार नहीं है।

राजगढ़ रोड पर गली नंबर-4 में रहने वाले मनदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक साल पहले उसने गली की रहने वाली शीतल से लव मैरिज की थी। 

लड़की पक्ष के लोग इस शादी से खुश नहीं थे। लगातार उन्हें मारने की धमकी मिल रही थी। 

रविवार को पत्नी शीतल के परिवार वालों से उसे बहाने से घर बुला लिया।

सोमवार को उसे पता चला की पत्नी की मौत हो चुकी है। मौत के बाद उसके परिजनों ने गंगवा के आसपास किसी श्मशान घाट में चोरी छिपे उसका संस्कार कर दिया। 

जब उसने उसके परिजनों से बात करने की कोशिश की तो उसे कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई।

आजाद नगर थाना प्रभारी रमेश के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने जांच शुरू की। 

शाम को पुलिस लड़की पक्ष की निशानदेही पर गंगवा के पास श्मशान घाट पहुंची। वहां पर चिता की राख और अस्थियों के सैंपल लिए।

थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते है। 

जांच पूरी होने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आस-पड़ोस के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है।