मनचलों से परेशान लड़की ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में थी उपचाराधीन ,15 दिनों बाद हारी जिंदगी की जंग !

परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज, जांच शुरू !
Kharikhari News Desk : पंजाब में इन दिनों अपराध चरम सीमा पर है आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती रहती है। पंजाब के अमृतसर में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि ना तो वह किसी गुनाह से डरते और ना ही पुलिस से। मामला 20 साल की युवती की आत्महत्या का है। बता दें कि 20 साल की ज्योति ने मनचलों से परेशान होकर आत्महत्या की है।
25 February को किया था आत्महत्या का प्रयास:
मनचले 20 साल की युवती के साथ गलत संबंध बनाना चाहते थे, जिसके चलते वह लगातार युवती पर दबाव बना रहे थे युवती ने परेशान आकर बीते 25 फरवरी को आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन अब 15 दिनों बाद युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जानिए क्या था मामला:
घटना Amritsar के अजनाला के अंतर्गत गांव डब्बर बस्ती की है। जहां 20 वर्षीय युवती रोजाना काम करने के लिए गांव से अजनाला जाती थी। परिजनों का आरोप है कि गांव में ही 3 युवकों ने उसका जीना हराम कर दिया था। परिजनों की मानें तो काफी समय से वह युवती को परेशान करते थे जिसके बाद युवती ने सुसाइड से पहले परिजनों को पूरी जानकारी दी थी।
पुलिस कर रही जांच:
मृतिका के परिजनों के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है। युवती की मौत के बाद पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों के बयान पर कार्यवाही शुरू कर दी है। Police के मुताबिक परिजनों ने 3 लोगों के नाम दर्ज किए हैं जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।